अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबको मान्य होना चाहिए : नीतीश कुमार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबको मान्य होना चाहिए : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर आने वाले फैसले को

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर आने वाले फैसले को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मानना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला हो वो सबको मान्य होना चाहिए। 
मुख्यमंत्री ने शनिवार को पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में कहा, “इस मसले को लेकर समाज में सौहार्द का वातावरण बनना चाहिए ना कि कोई विवाद की स्थिति होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि इतने दिनों से ये मामला चल रहा है और अंतत: सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है। ऐसे वक्त में, जब आज फैसला आने वाला है मेरी सभी लोगों से अपील है कि इस फैसले को लेकर और इस विषय को लेकर कोई विवाद न करें, साथ ही आपस में सौहार्द बनाए रखें। 
उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर जो भी फैसला हो सबको मान्य होना चाहिए। इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि अयोध्या मामले में शनिवार को आ रहे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने मधेपुरा सहित अन्य जिलों की अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। शनिवार को उन्हें इन जिलों में विकास योजनाओं की समीक्षा करनी थी। मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह वाल्मीकिनगर से ही पटना लौट आएंगे। 

अयोध्या पर फैसला जो भी हो, शांति बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी : प्रियंका गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।