बिहार बंद को लेकर सड़क पर उतरी छात्र युवा शक्ति, BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार बंद को लेकर सड़क पर उतरी छात्र युवा शक्ति, BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग

BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।

BPSC Student Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के रविवार को बिहार बंद के आह्वान पर छात्र युवा शक्ति के बैनर तले बड़ी संख्या में युवा और छात्र सुबह सड़कों पर उतर गए। पटना के अशोक राजपथ पर छात्रों ने सड़क पर टायर जलाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। सांसद पप्पू यादव ने रविवार को एकदिवसीय बिहार बंद का ऐलान किया है। पटना, हाजीपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल समेत कई जगहों पर बंद समर्थक सड़क पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करें और फिर से परीक्षा लें। प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।

protest 2

परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी

प्रदर्शनकारी सड़क पर आग जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई इलाकों में दुकान बंद हैं। सड़कों पर भी आवागमन कम देखा जा रहा है। प्रदर्शनकारी बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं। बंद कराने सड़कों पर उतरे छात्र नेता मनीष यादव ने कहा कि हम लोग शुरू से ही बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय देने की मांग कर रहे हैं लेकिन, सरकार ठंड के मौसम में लाठियां बरसा रही है, पानी की बौछार की जा रही है, जेल में डाला जा रहा है। आखिर हमारे पास क्या रास्ता बचा था। आज हम लोग सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि आज सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में छात्र युवा शक्ति सड़कों पर उतरी है।

protest 1

बिहार बंद को लेकर छोटी पार्टियों का समर्थन

अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम आत्मदाह कर लेंगे लेकिन छात्रों के सवाल पर पीछे नहीं हटेंगे। यह बिहार के चार लाख छात्रों का सवाल नहीं है, 13 करोड़ लोगों की बात है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार तक आवाज नहीं पहुंची तो ऐसे ही धरना, प्रदर्शन और बंद चलता रहेगा। पटना जिले के बाढ़ में पप्पू यादव के समर्थकों ने जाम कर प्रदर्शन किया, गया में भी टायर जलाकर प्रदर्शन किया। युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने गया के सिकरिया मोड़ के पास सड़क को जाम किया। फिर विभिन्न मुख्य मार्ग होते हुए प्रदर्शन किया। इस बंद का कई छोटी पार्टियों ने भी समर्थन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।