दरभंगा,भागलपुर में एसटीपीआई व बक्सर,मुजफ्फरपुर में नाइलेट केन्द्र की स्थापना शीघ्र : उपमुख्यमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दरभंगा,भागलपुर में एसटीपीआई व बक्सर,मुजफ्फरपुर में नाइलेट केन्द्र की स्थापना शीघ्र : उपमुख्यमंत्री

पटना सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में सूचना प्रावैधिकी विभाग के भारत व राज्य सरकार के आला अधिकारियों के

पटना सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में सूचना प्रावैधिकी विभाग के भारत व राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान केन्द्र सरकार के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि पटना के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में 3 एकड़ भूमि पर बने साॅफ्टवेयर टेक्नोलाॅजी पार्क आॅफ इंडिया (एसटीपीआई) के विस्तारीकरण के अलावा दरभंगा व भागलपुर में एसटीपीआई केन्द्र तथा बक्सर व मुजफ्फरपुर में नाइलेट सेंटर (इलेक्ट्राॅनिक्स पढ़ाई का केन्द्र)  का निर्माण मार्च, 2020 तक प्रारंभ कर दिया जायेगा। 
उन्होंने बताया कि एसटीपीआई पटना में कार्यरत 12 बीपीओ के तहत 1876 लोगों का नियोजन हुआ है। भारत नेट परियोजना के दूसरे चरण में शेष 2,854 पंचायतों में से 1,694 में फाइबर बिछाने के साथ प्रथम व दूसरे चरण में राज्य की कुल 8,364 पंचायतों में से 7,625 पंचायतों में फाइबर बिछाने व उपकरण अधिष्ठापित करने का कार्य पूरा हो चुका है। 
राज्य सरकार 5,200 पंचायतों में कार्यरत काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को प्रति महीने 3,500 रुपये उपलब्ध करा रही है जिनके माध्यम से गांव के लोगों को इंटरनेट से जुड़ी अनेक सेवाएं मिल रही हैं। एसटीपीई केन्द्र की स्थापना के लिए दरभंगा व भागलपुर के आईटीआई महाविद्यालयों में राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क दो-दो एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी गयी है। इन दोनों जगहों पर शुरूआत में 10-10 हजार वर्गफीट ऑफिस स्पेस का निर्माण किया जायेगा। 
पटना एसटीपीआई का 53 करोड़ की लागत से एक लाख वर्गफीट अतिरिक्त छह मंजिला ऑफिस क्षेत्र के विस्तारीकरण के लिए राज्य सरकार ने 27 करोड़ रुपया उपलब्ध करा दिया है। इसके साथ ही बक्सर और मुजफ्फरपुर में 1000 प्रशिक्षण क्षमता के नाइलेट केन्द्र की स्थापना हेतु निःशुल्क भूमि हस्तांतरित की जा चुकी है। सीपीडब्ल्यूडी के माध्यम से शीघ्र ही दोनों जगहों पर 9.34 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।