बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार को मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन कर 15 साल पुराने वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है। श्री मोदी ने यहां ‘अरबन क्लाइमेट रिजिलियेंस : द कन्टेक्स्ट ऑफ रिवर बेसिन’ पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण आकस्मिक बाढ़, जल जमाव, भूकम्प, कार्बन उत्सर्जन और वायु प्रदूषण शहरों और उसके आस-पास की बस्तियों की सबसे बड़ समस्या है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार को मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन कर 15 साल पुराने वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की जरूरत है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही केंद्र सरकार को स्वच्छ ईंधन को बढ़वा देने की भी जरूरत है। इस दौरान उन्होंने ‘वायु प्रदूषण पर पटना घोषण पत्र’ को भी जारी किया।