भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद का बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद का बयान

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने आरोप लगाते हुए कहा

पटना 19 मई । भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने आरोप लगाते हुए कहा है, “कबाब के साथ शराब का सेवन और वितरण जेडीयू की राजनीति का मुख्य हथियार बन चुका है।” निखिल ने कहा कि जेडीयू द्वारा आयोजित मुंगेर में मटन- पुलाव पार्टी में शराब का वितरण सेवन किए जाने की सार्वजनिक चर्चा जोरों पर है लेकिन पुलिस प्रशासन के संरक्षण में 48 घंटे के भीतर जांच न करके लीपापोती कर दी गई और सबूतों को मिटा दिया गया। जाहिर है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जेडीयू नेताओं की सत्ता और सरकार के संरक्षण में पूरी ऐश है और शराब पीने की छूट है ।
निखिल आनंद ने कहा कि बिहार में कई ऐसे वीडियो वायरल है जिसमें जेडीयू के नेता का खुल्लम-खुल्ला शराब पीते नजर आ रहे हैं और पिछले दिनों इन वीडियो के वायरल होने पर आरजेडी ने कहा था कि जेडीयू के हाथ शराब माफियाओं के साथ हैं। लेकिन अब तो जेडीयू आरजेडी की गोद में ही बैठी है लिहाजा जेडीयू के नेताओं के लिए फ्री फॉर ऑल कर दिया गया है ।
निखिल आनंद ने कहा कि इन दिनों जेडीयू अंदरुनी तौर पर आरजेडी से कंपटीशन कर रही है और महागठबंधन में आरजेडी से बेहतर नंबर वन पार्टी बनने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। निखिल ने चैलेंज करते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो जेडीयू के खासमखास मंत्री- विधायक- नेता पटना के महावीर मंदिर में चलें और अपने परिवार के लोगों की कसम खाकर सार्वजनिक शपथ लें कि पिछले एक महीने में शराब नहीं पीया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।