मुजफ्फरपुर बॉयलर कांड में मृतक के परिजनों को मुआवजा दे राज्य सरकार : मंजुबाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुजफ्फरपुर बॉयलर कांड में मृतक के परिजनों को मुआवजा दे राज्य सरकार : मंजुबाला

मुजफ्फरपुर नुडल्स फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट में नरकटियागंज के 2 मजदूरों की मौत ने चंपारण को झकझोर कर

मुजफ्फरपुर नुडल्स फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट में नरकटियागंज के 2 मजदूरों की मौत ने चंपारण को झकझोर कर रख दिया है। रविवार को बॉयलर फटने से सभी उसकी चपेट में आ गए। उक्त संदर्भ में कांग्रेस नेत्री मंजुबाला पाठक ने बिहार सरकार से दोनों पीड़ित परिवार को मुवावजा देने की मांग की। उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा की उनकी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है और शोकाकुल परिवार अकेला नहीं है वो उनके साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा की शिक्षित बेरोजगार भी आजकल बिहार में रोजगार के अभाव में कम मेहनताना पर काम कर रहें है और सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। राज्य सरकार गरीबों और मजदूरों से बस छलावा कर रहीं हैं। ये सरकार बस विज्ञापन पर ही काम करती है। इस सरकार में योजनाओं का लाभ धर्म और जाति देखकर दिया जाता हैं। मंजुबाला पाठक ने कहा की वो पिछले एक दशकों से अधिक समय से वो गरीबों और मजदूरों की सेवा करते आ रही हैं।
इसी कड़ी में उन्होंने पहल कर सैंकड़ों नौजवानों को रोजगार दिलवाया है। मंजुबाला पाठक सदैव से ही सामाजिक कार्यों को करते आ रही है और कोरोना काल में उन्होंने अविस्मरणीय कार्य किया है। युवाओं के लिए उनको जॉब, शिक्षा और अन्य बहुत तरह के मदद कार्यक्रम अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से करते आ रही है परंतु चंपारण के 2 लोगों की मुजफ्फरपुर बॉयलर कांड में मृत्यु से वो बहुत दुखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।