अफगानिस्तान की स्थिति चिंताजनक, सभी भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी सरकार की प्राथमिकता: शाहनवाज हुसैन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अफगानिस्तान की स्थिति चिंताजनक, सभी भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी सरकार की प्राथमिकता: शाहनवाज हुसैन

बिहार के उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को यहां

पड़ोसी दश अफगानिस्तान में तालिबान ने भयावह हालात बने रखे है। अफगान सरकार ने तालिबान के आगे पूर्ण सर्मपण कर दिया है और सेना ने बिना लड़े ही हथियार डाल दिए है। ऐसे में तालिबान की क्रूर हुकूमत शुरू हो चुकी है। तो वहीं, भारत समेत दुनिया भर के तमाम देश अपने लोगों को निकालने की जद्दोजहद में लगे हुए है।
उधर, बिहार के उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को यहां कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति चिंताजनक है। भारत लगातार वहां की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वहां से हर भारतीय को वापस बुलाया जाएगा। पटना में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति चिंताजनक है।
भारत सरकार ने बडी कोशिश के बाद अपनी एम्बेसी के लोगों को निकाल लिया गया है। 120 भारतीयों को निकाल लिया गया है। अफगानिस्तान को लेकर दुनिया भर में चिंता है। मंत्री ने आगे कहा, तालिबान जिस तरह की भाषा बोल रहा है, वो जमीनी हकीकत से दूर है। भारत सरकार ने पूरी स्थिति पर नजर बना रखी है। लेकिन वहां की तस्वीरें काफी दर्दनाक हैं। तालिबान दुनिया के लिए खतरा ना बने, जो गारंटी उसने दी उसे उसपर अमल करना चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी भारतीयों को बुलाना हमारा फर्ज है और हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जो भी भारतीय पासपोर्ट होल्डर हैं, सबको बुलाया जाएगा। भारतीय पासपोर्ट होल्डर पहले भारतीय हैं, तब कोई जाति या धर्म के हैं। प्रधानमंत्री मोदी सबको साथ लेकर चलने वाले हैं।
उन्होंने कहा, 120 लोग जो अभी आए हैं, उसमें सारे धर्म के लोग हैं। लेकिन अफगानिस्तान में रहने वाले हिन्दू और सिक्ख जिनको धर्म के वजह से खतरा है, उनको हम पहले नागरिकता देंगे। कोई भी फंसा होगा उसे लाया जाएगा। मैं ही फंसा होता तो क्या मुझे नहीं लाते। केंद्र सरकार की पूरे मामले पर नजर है। पीएम मोदी सभी की चिंता करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा देश वसुधैव कुटुंबकम की सेाच का देश है। हम किसी को असहाय नहीं छोड़ सकते। यमन में भी संकट आया था तब भी प्रधानमंत्री ने मेहनत कर वहां के भारतीयों को निकाला था। प्रधानमंत्री कई बार कह चुके हैं कि वे किसी जाति, धर्म की नहीं पूरे देश की बात करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।