सत्ता में शामिल होने के बाद आरजेड़ी की मुश्किल बढ़ती जा रही हैं, आरजेड़ी के कई विधायक आरोपों के सिद्ध होने पर विधानसभा के सदस्यता गंवा चुके हैं। इसी कड़ी में नया नाम जु़ड़ा हैं अनिल सहनी का, अनिल सहनी को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने एलटीसी घोटाले में दोषी करार देकर तीन साल की सजा सुनाई हैं। सजा मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने विधायक की सदस्यता रद्द करते हुए अधिसूचना भी जारी कर दी हैं। अधिसूचना में मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट को रिक्त दिखाया गया हैं। अनिल सहनी पर आरोप है कि बिना यात्रा किए फर्जी टिकट के जरिये उन्होंने एलटीसी घोटाला किया था।
राज्यसभा सदस्यता रहते हुए किया था एलटीसी घोटाला
अनिल सहनी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एलटीसी घोटाले में दोषी करार दिया हैं। एलटीसी घोटाले में अनिल सहनी पर आरोप हैं कि बगैर यात्रा किए सहनी ने सरकारी राशि का खर्च दिखाया था। अनिल सहनी ने सांसद रहते हुए हवाई यात्राओं के फर्जी बिल से भुगतान लेने के दोषी पाए गए थे।
अनिल सहनी का सियासी सफर
दरअसल अनिल सहनी पूर्ववत में जदयू में सियासी चेहरा रहे हैं। सहनी राज्यसभा से लेकर विधानसभा का कई बार प्रतिनिधित्व किया हैं। अनिल सहनी ने 2012 से लेकर 2018 तक जदयू के सांसद के तौर पर राज्यसभा में बिहार का प्रतिनिधित्व किया हैं ।
आपको बता दे की आरजेड़ी के तीन विधायक चुनाव के बाद से अपनी सदस्यता खो चुके हैं । आरजेड़ी चुनाव में परिणाम के बाद से ही विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। विधानसभा सचिवालय से सदस्यता रद्द करने संबंधी पत्र जारी होने के बाद से आरजेड़ी के नेताओं में अफरातफरी मच गई है।