शत्रुघ्न ने मोदी पर साधा निशाना, कहा - 4.5 साल में एक भी प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं की? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शत्रुघ्न ने मोदी पर साधा निशाना, कहा – 4.5 साल में एक भी प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं की?

सिन्हा ने कहा, ‘‘क्या यह सीधे और बिना तैयारी के सवालों का जवाब देकर एक क्षमतावान और सक्षम

बीजेपी के बागी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उनसे ‘‘वास्तविक पत्रकारों’’ से ‘‘सीधे’’ और ‘‘बिना तैयारी के’’ सवालों का सामना करने को कहा। सिन्हा ने पिछले साढ़े चार साल में पीएम मोदी की तरफ से एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने पर निशाना साधा और कहा, “पहले सभी प्रधानमंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कीं लेकिन सर, आपने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में एक बार भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं की। क्यों सर?”

कई ट्वीट करके सिन्हा ने मोदी के हालिया साक्षात्कार को ‘‘पूर्वनियोजित, अच्छे से तैयार, अच्छे से शोध और रिहर्सल’’ वाला करार दिया। पटना साहिब से सांसद ने मोदी का कहीं नाम नहीं लिया लेकिन उनके ट्वीट परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री पर निशाना साधने वाले हैं।

anchor11

सिन्हा ने कहा, ‘‘क्या यह सीधे और बिना तैयारी के सवालों का जवाब देकर एक क्षमतावान और सक्षम नेता के रूप में अपनी छवि बनाने का सही समय नहीं है? हमें पता है कि आप उनका सामना नहीं करना चाहते लेकिन कम से कम कद्दावर नेता यशवंत सिन्हा और चर्चित पत्रकार अरुण शौरी के सवालों का जवाब देने का साहस दिखाइए।’’

interview

वहीं मोदी का साक्षात्कार लेने वाली पत्रकार स्मिता प्रकाश ट्वीट कर सिन्हा के तंज का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर यह ट्वीट मोदी के लिए था तो हीरो बनिए जो आप हुआ करते थे और उन्हें टैग क्यों नहीं करते? बुजदिलों की तरह एक तुच्छ पत्रकार को क्यों टैग कर रहे हैं? आप शॉटगन हैं, सांबा नहीं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।