शरद पवार मजबूत नेता, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला: महाराष्ट्र की उठापटक पर बोले लालू यादव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शरद पवार मजबूत नेता, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला: महाराष्ट्र की उठापटक पर बोले लालू यादव

महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बीच बीजेपी सहित कई अन्य विपक्षी पार्टियां भले ही बिहार में टूट का

महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बीच बीजेपी सहित कई अन्य विपक्षी पार्टियां भले ही बिहार में टूट का दावा कर रही हों, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इन सबको नकारते हुए कहा कि बीजेपी घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि हमलोग एकजुट हैं। पटना में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए जब महाराष्ट्र प्रकरण को लेकर सवाल पूछा गया, तब लालू प्रसाद ने शरद पवार का समर्थन करते हुए कहा कि वो देश के मजबूत नेता हैं। इस प्रकरण से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। 
RJD अध्यक्ष ने कहा कि शरद पवार की अपनी शक्ति है, बीजेपी उनके सामने फेल हो जाएगी। कौन किधर गया, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। बीजेपी का सफाया हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी का बिहार में कोई खेल नहीं चलने वाला है। हमलोग एकजुट हैं, जिससे बीजेपी घबराई हुई है। उल्लेखनीय है कि बीते दिन महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ। NCP के वरिष्ठ नेता अजित पवार भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए। NCP प्रमुख शरद पवार अपने भतीजे की बगावत से बैकफुट पर आ गए है। विपक्ष का बड़ा चेहरा होने के कारण सभी मोदी विरोधी दल उनके समर्थन में आ गए है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।