वार्ड सचिवों पर लाठीचार्ज शर्मनाक-लोजपा(आर) - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वार्ड सचिवों पर लाठीचार्ज शर्मनाक-लोजपा(आर)

बिहार संवाददाता लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) ने आज पटना में अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों

बिहार संवाददाता लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) ने आज पटना में अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठी प्रहार किए जाने की घटना को शर्मनाक बताते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।
पार्टी की ओर से प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने पटना में इस बाबत जारी प्रेस ब्यान में कहा गया है कि एक परववारे से भी अधिक समय से पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े वार्ड सचिव पटना में अपनी सेवा बहाल रख जाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। लेकिन इस दौरान सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे मिलने तक नहीं गया। अपनी इस उपेक्षा से दुखी होकर आज वार्ड सचिवों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया। इसमें अपने छोटे बच्चों के साथ बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल थी। लेकिन पुलिस ने इसकी परवाह नहीं की और ऐसे नियत की भावना तक को भूलकर इन निहत्थों पर बर्बर लाठी चार्ज तो किया ही साथ ही साथ ठंड के इस मौसम में उनपर पानी की बौछार भी कर दी। पुलिस के इस जुल्म में बड़ी संख्या में प्रदर्शन कारी घायल हुए है। यह दुखद है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी एवं प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान सहित अन्य कई नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना में धरना पर बैठे वार्ड सचिवों से मिलकर उनकी मांगों का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि लंबे समय से बिना पारिश्रमिक के एक लाख 15 हजार से अधिक वार्ड सचिवों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। फिर भी सरकार इनकी सेवा समाप्त करने जा रही है। यह अन्यायपूर्ण है।
इधर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह आज वार्ड सचिवों के समर्थन में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस की आज की कार्रवाई की जितनी निंदा की जाये वो कम होगी। इस आषय कि जानकारी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता चंदन सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।