बिहार के गया-नालंदा में बिजली गिरने से सात की मौत, CM नीतीश ने अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान
Girl in a jacket

बिहार के गया-नालंदा में बिजली गिरने से सात की मौत, CM नीतीश ने अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया और नालंदा में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत और अन्य के घायल होने पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। एक्स पर एक पोस्ट में, नीतीश कुमार ने कहा, यह दुखद है कि गया में 5 और नालंदा में 2 लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतकों के परिवारों को तुरंत 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए गए हैं।

Highlight : 

  • गया-नालंदा में बिजली गिरने से सात की मौत
  • मृतकों के परिवारों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपए 
  • CM नीतीश ने अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान

बिजली गिरने से सात की मौत

उन्होंने कहा, बिजली गिरने से घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। लोगों से अपील है कि खराब मौसम के दौरान पूरी तरह सतर्क रहें। पोस्ट में आगे लिखा है, आकाशीय बिजली से खुद को बचाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें।

मृतकों के आश्रितों को मिलेंगे चार-चार लाख रुपये

उन्होंने कहा खराब मौसम के दौरान घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें। पिछले महीने बिहार के सात जिलों में बिजली गिरने से कम से कम 12 लोगों की जान चली गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

गुरुवार को वज्रपात से पांच लोगों की मौत

बता दें कि बाते कल यानी गुरुवार को पिछले 24 घंटे में वज्रपात से प्रदेश में पांच लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।