लालू के लाल आज होंगे घोड़ी पर सवार, तेजस्वी यादव के सिर पर सजेगा सेहरा, दिल्ली में होगी शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लालू के लाल आज होंगे घोड़ी पर सवार, तेजस्वी यादव के सिर पर सजेगा सेहरा, दिल्ली में होगी शादी

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव की शादी के खबर आनेके बाद राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दिखी । तेजस्वी प्रसाद  बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री (32) तेजस्वी बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी होने वाली जीवनसंगनी से सगाई करने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  सगाई के साथ आज ही शादी की रस्म भी पूरी की जाएगी। 
राजद सुप्रीमो के परिवार के सभी सदस्य सगाई के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं
तेजस्वी जिस लड़की से शादी करने जा रहे हैं वो हरियाणा की रहने वाली है और अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है।राजद सुप्रीमो के परिवार के सभी सदस्य सगाई के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।मनेर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक और राज्य के पार्टी मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा, ‘‘हम उत्साहित हैं। लालू-राबड़ी के नौ बच्चों में से केवल तेजस्वी ही बचे हैं शादी के लिए ।’’
1638941027 yadav
भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला…
लालू की बेटी रोहिणी ने ट्वीट करके इस बात पर मुहर भी लगा दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला’
1639023639 screenshot 18
सगाई के बाद हम एक भव्य शादी की प्रतीक्षा कर रहे हैं

वीरेंद्र ने लड्डू बांटकर प्रसन्नता व्यक्त की । उनका विधानसभा क्षेत्र लड्डु के लिये प्रसिद्ध है ।वीरेंद्र ने जोर देकर कहा, ‘‘सगाई के बाद हम एक भव्य शादी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पूरा बिहार अपने प्रिय नेता की खुशी के क्षण में शामिल होना चाहेगा।’’सूत्रों की मानें तो तेजस्वी की जीवनसंगिनी बनने वाली हरियाणा की हैं। कहा जा रहा है कि दोनों में पुरानी जान पहचान है। इस मामले में हालांकि राजद का कोई भी कार्यकर्ता खुलकर नहीं बोल रहा है।

1639023941 4
समारोह में केवल 50 लोगों के शामिल होने की संभावना 
सगाई को लेकर लालू परिवार में तैयारियां जोरों पर हैं। इस समय तेजस्वी, और तेज प्रताप लालू के साथ दिल्ली में हैं, साथ में राबड़ी देवी और मीसा भारती भी वहीं मौजूद हैं।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समारोह में केवल 50 लोगों के शामिल होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।