बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार में आई कमी, बीते 24 घंटे में मिले 7,336 नए मरीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार में आई कमी, बीते 24 घंटे में मिले 7,336 नए मरीज

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम होती नजर आ रही है। राज्य में शनिवार

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम होती नजर आ रही है। राज्य में शनिवार 7,336 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इस बीच, पिछले 24 घंटे में राज्य में 73 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
शुक्रवार की तुलना में शनिवार को भी मरीजों में कमी आई है। इससे पहले शुक्रवार को 7,494 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी जबकि 77 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी।पटना सहित छह जिलो में तीन सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7,336 नए मामलों की पुष्टि हुई है। राजधानी पटना में सर्वाधिक 1,202 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि बेगूसराय में 334, भागलपुर में 361, मधुबनी में 360, समस्तीपुर में 392 तथा वैषाली में 353 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 1,10,172 नमूनों की जांच की गई।
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 73 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 3,743 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 82,486 हो गई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान 14,340 मरीज कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हुए हैं। राज्य में शनिवार को रिकवरी रेट 86.63 प्रतिशत दर्ज किया गया ,जबकि शुक्रवार को रिकवरी रेट 85.38 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।