देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के सरकार टीकाकरण पर ज़ोर दे रही है। वहीं कई ऐसे मामले सामने आ रहे है, जो देशव्यापी टीकाकरण में लापरवाही को दर्शाता है। बिहार में ऐसी महिला को वैक्सीन दिए जाने की बात सामने आई है, जो दो महीने पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुकी है।
दरअसल, वीरपुर प्रखंड के ग्राम खरमौली के रहने वाले राम उदगर ठाकुर ने बताया कि “19 सितंबर को मेरी पत्नी लालो देवी की बीमारी के कारण मौत हो गई। बिहार के योजना एवं विकास विभाग ने भी उसी तारीक को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया है। अब हमें स्वास्थ्य विभाग से उसकी मौत के दो महीने बाद कोरोना टीकाकरण के लिए प्रमाण पत्र मिला है।”
बिहार में PM मोदी, अमित शाह और प्रियंका चोपड़ा को लगी वैक्सीन! तेजस्वी यादव ने शेयर की लिस्ट
वीरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने 25 नवंबर को किसान भवन में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया था। शिविर के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने लालो देवी के नाम टीकाकरण प्रमाण पत्र जारी किया। एक मृत व्यक्ति को जारी किया गया टीकाकरण प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया और यह बेगूसराय जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
वैक्सीनेशन के आंकड़े बढ़ाने की साजिश?
इस घटना पर ग्रामीणों का कहना है कि यह बिहार में कोरोना टीकाकरण के आंकड़ों को बढ़ाने की एक साजिश है। ऐसा पहली बार नहीं जब बिहार से टीकाकरण को लेकर इस तरह के मामले सामने आए हो। हाल ही में राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को वैक्सीन दिए जाने की खबर सामने आई थी।