बिहार की राजधानी पटना में आज BJP ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। बता दें भारतीय जनता पार्टी की पहली बार हो रही संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक को लेकर पार्टी ने राजधानी पटना को भगवा रंग में रंग दिया है। भाजपा संयुक्त मोर्चा की शनिवार और रविवार को हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर राजधानी में पार्टी ने लाखों झंडे, पोस्टर और जगह-जगह पर तोरण द्वार लगाकर अपनी शक्ति प्रदर्शन का जबरदस्त अहसास कराया है।
बिहार की लोक संस्कृति को भी दर्शाने की कोशिश की गई
सूत्रों के अनुसार JP नड्डा ने रोड शो के लिए पार्टी ने एक विशेष रूप से रथ तैयार किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी के साथ ही श्री नड्डा की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। यहां हैरान कर देने वाली बात ये है कि पार्टी नेताओं का दावा है कि श्री नड्डा के रोड शो में लगभग 3000 हजार से अधिक मोटरसाइकिल पर सवार कार्यकर्ता शामिल हैं।
रोड शो में 3000 हजार से अधिक लोग मोटरसाइकिल पर सवार
बता दें वहां पहले से मौजूद कार्यकर्ता सड़क के दोनों किनारे खड़ हैं और रुक कर BJP और नरेंद मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। श्री नड्डा के स्वागत में न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता सडकों पर जमे हैं बल्कि इस दौरान बिहार की लोक संस्कृति को भी दर्शाने की कोशिश की गई है।