आज जमुई नगर अंतर्गत उझण्डी मुहल्ले में मंदिर निर्माण उपरान्त सात दिवसीय हनुमान चरित्र सह रामायण कथा महायज्ञ का शुभरम्भ किया गया ! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह उपस्थित हुए ! आयोजको द्वारा मंचासीन भाजपा नेता को अंगवस्त्र आए सम्मानित किया !
शिरोमणि पंचमुखी भक्त हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा सह सप्त दिवसीय महायज्ञ का भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह ने किया उद्घाटन
उपस्थित हज़ारों श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए श्री विकास ने कहा कि हज़ारों वर्षों का भारत सनातन धर्म के रूप में विख्यात है ! दर्जनों मुस्लिम लुटेरे देश पर आक्रमण किया, लूट खसोट किया, सनातन धर्म को मिटाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाया, कुछ हमारे भाई उन लुटेरे के दमन चक्र से टूट गए और हार कर पंथ बदलने को मजबूर हो गए ! लेकिन बहुत सारे हमारे पूर्वज उन लुटेरों की दमनचक्र यातनाएं को सहकार भी अपने सनातनी धर्म को नही छोड़ा वैसे हम सब अपने पूर्वजों को नमन करते है ! आज जो हमसब सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे है ये उन हमारे पूर्वज महामानवों का देन है ! हमसब नमन करते है !
आज रामकथा उपरान्त जागरण कार्यक्रम में भजन गायिका गायत्री यादव सहित अन्य कलाकार द्वारा बेहतरीन भजन गायन कर श्रद्धालुओ का मन मोह लिया ! हज़ारों की संख्या में श्रद्धालू रामकथा एवं जागरण में डुबकी लगाते सराबोर हो रहे थे ! महायज्ञ में श्रद्धालुओ ने आयोजित भंडारा में सैंकड़ो की संख्या में उत्साह के साथ प्रसाद ग्रहण करते हुए दिखे !
आस्था व श्रद्धा से लबालब हज़ारों श्रद्धालुओ ने जागरण से रातभर रहे सराबोर
भव्य आयोजन को लेकर उझण्डी के युवा वर्ग काफी सक्रिय दिखे ! जिसमे रवि सिंह, जगत किशोर सिंह, जीवन सिंह, पंकज कुमार, प्रीतम सिंह, सीताराम रावत, ऋषभ कुमार, बिपिन कुमार, पप्पू सिंह, दिवाकर राम, धनंजय कुमार, संजय सिंह, मुकेश कुमार सहित सैंकड़ो युवा आयोजन को सफल बनाने में तत्पर दिखे !