तेजस्वी के CM फेस पर महागठबंधन में घमासान, RJD ने सचिन पायलट की लगाई क्लास, JDU गदगद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेजस्वी के CM फेस पर महागठबंधन में घमासान, RJD ने सचिन पायलट की लगाई क्लास, JDU गदगद

महागठबंधन में तेजस्वी के CM फेस पर घमासान, RJD ने सचिन पायलट की खिंचाई

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन में तेजस्वी यादव के सीएम फेस को लेकर विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयान पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पटना में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के समापन पर पायलट के बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

साल 2025 के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव से पहले ही सभी राजनीतिक दलों ने अपना-अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में बवाल देखने को मिला। कांग्रेस की तरफ से ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के समापन पर कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट पटना पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी बिहार चुनाव में महागठबंधन चेहरा को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के सीएम फेस पर बयान दिया। जिसको लेकर सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस नेता के बयान पर राजद की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

बिहार में तेजस्वी सरकार

ऐसे में कांग्रेस पर राजद हमलावर है। सचिन पायलट के बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीएम फेस तेजस्वी यादव हैं. इस बात पर कोई भ्रम में न रहे. बिहार की 14 करोड़ जनता तेजस्वी यादव को अपना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए हमेशा से तैयार रहते है। बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी।

RJD ने किया पलटवार

राजद प्रवक्ता ने पालयट के बयान को दरकिनार करते हुए कहा कि कौन क्या बोलता है, कौन क्या नहीं बोल रहा है फर्क नहीं पड़ता। 14 करोड़ जनता की पुकार है बिहार में तेजस्वी सरकार। बता दें कि सचिन पालयट से पहले भी बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भी सीएम चेहरा कौन पर बड़ी बात कही थी। उन्होंने सीएम फेस को लेकर कहा था कि इसका फैसला महागठबंधन बैठक में तय होगा। उन्होंने भी तेजस्वी यादव को सीएम फेस मानने से साफ मना कर दिया था।

JDU ने ली चुटकी

सचिन पालयट का तेजस्वी पर दिया गया बयान से JDU खुश है। महागठबंधन पर हमलावार होते हुए JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले ही मुसहर सम्मेलन में खुद को इंडिया अलायंस का मुख्यमंत्री कैंडिडेट घोषित किया था। आज पायलट ने उनके इरादे पर पानी फेर दिया।

Bihar: RJD विधायक रीतलाल यादव के घर छापेमारी में 10.5 लाख नकद, 77.5 लाख के ब्लैंक चेक बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।