बिहार विधानसभा में भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। महागठबंधन के सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और तख्तियां लहराई। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सदस्यों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा जारी रहा।
बिहार विधानसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा भारी हंगामें के चलते सदन की कार्यवाही 02 बजे भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही ज्योंहि शुरू हुआ कि महागठबंधन के घटक दल भाकपा माले विधायक दल नेता महबूब आलम ने सदन के वेल में पहुंचकर सरकार से न्याय की मांग करने लगे। उधर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही संबंधित सूचना देना चाहते थे लेकिन वे सदन में वेल में जमे रहे। फिर स्पीकर ने काफी समझा बुझा कर अपने आसन पर लौटने को कहा। तब महबूब आलम अपने स्थान पर लौट आए।
फिर स्पीकर नंद किशोर यादव ने सभी सदस्यों को सूचना देते हुए कहा कि 28 तारिख वाले सभी कार्य कल किया जाएगा। वहीं पूरे विधानसभा के सभी सदस्यों का मुख्यमंत्री जी के साथ फोटो सेशन होगा। वहीं फिर महागबंधन के सदस्यों ने तख्तियां लहराते हुए सदन के वेल में पहुंचकर भारी हंगामा करने लगे। सरकार विरोधी नारे लगाने लगें। रिपोर्टर टेबल पटकने की कोशिश की गई वहीं राजद नेत्री मंजू अग्रवाल ने रिपोर्टर टेबल पर कुर्सियां पटकने लगी।
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच का भारत दौरा
स्पीकर नंद किशोर यादव ने स्पष्ट शब्दों में चेताते हुए कहा कि सदन में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के महत्वपूर्ण सवाल है सदन को चलने दे। लोकतंत्र में सहमति एवं असहमति हो सकतीहै लेकिन इस तरह के बर्ताव ठीक नहीं हैं।सदन में सारे प्रश्न गरीबों एवं आमजनों की हितों का है उसमें विपक्ष रुचि नहीं रखती। सदन में सत्ता एवं विपक्षी सदस्यों के बीच अजीबों ग़जीब स्थिति को देखते हुए सदन की कार्यवाही दो बजे तक भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दिया गया।