'मेरे हीरो, मेरा सपोर्ट पापा...', पिता की तस्वीर शेयर करते हुए बेटी रोहिणी ने लिखा इमोशनल पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मेरे हीरो, मेरा सपोर्ट पापा…’, पिता की तस्वीर शेयर करते हुए बेटी रोहिणी ने लिखा इमोशनल पोस्ट

लालू यादव का पटना के पारस अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में इलाज जारी है। पिता के जल्द स्वस्थ

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पटना में राबड़ी देवी आवास में सीढ़ी चढ़ने के दौरान गिर गए। इस हादसे के बाद ही उनकी तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल लालू यादव का पटना के पारस अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में इलाज जारी है। पिता के जल्द स्वस्थ होने कामना करते हुए बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है।
रोहिणी आचार्य ने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे हीरो, मेरा सपोर्ट पापा। जल्द ठीक हो जाइये।’ रोहिणी ने आगे लिखा कि हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति।’ 


बता दें कि आज लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का आज 26वां स्थापना दिवस है। लेकिन उनके हॉस्पिटल में होने के चलते किसी तरह का जश्न नहीं मनाया जा रहा। राबड़ी आवास में गिरने के बाद लालू के दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया और कमर में भी चोट आई।

रविवार को एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करके लाली को वापस घर तो आ गए मगर सोमवार सुबह तड़के 3 बजे उनकी हालत गंभीर हुए और उन्हें आनन-फानन में पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह पहले से ही किडनी, शुगर (मधुमेह) समेत कई तरह की बीमारी से पीड़ित हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।