पटना में आरजेडी ने एक नया पोस्टर जारी किया है जिसमें तेजस्वी यादव को वक्फ बिल का विरोध करने के लिए धन्यवाद दिया गया है। पोस्टर में पीएम मोदी, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की तस्वीरों को क्रॉस किया गया है। आरजेडी ने मुस्लिम समुदाय के समर्थन की बात कही है और चुनाव में उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया है।
कानून बनने के बाद भी वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश में सियासत जारी है। वहीं बिहार में भी इसको लेकर आरजेडी नीतीश सरकार को घेर रही है। आरजेडी ने वक्फ विधेयक के खिलाफ वोटिंग की और पास होने के बाद सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गई। अब आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलने के लिए एक नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को वक्फ बिल का विरोध करने के लिए धन्यवाद भी कहा गया है।
‘मुसलमानों के साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया’
पटना में तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ कई जगहों पर यह पोस्टर लगाया गया है। इसमें पीएम मोदी, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की तस्वीरों को क्रॉस किया गया है। आरजेडी ऑफिस के अलावा कई जगहों पर ये पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है, ‘शेर का करेजा, देकर ऊपर वाला भेजा। मुसलमानों के साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया। लालू जी ने जो आवाज दी थी हम लोगों को उसको दबने नहीं देने के लिए शुक्रिया।’
‘मुस्लिम समुदाय आपके साथ’
पोस्टर में आगे लिखा है, “आरएसएस मानसिकता वाली पार्टियों को करारा जवाब देने के लिए शुक्रिया, आप अभी भी हमारे साथ हैं। चुनाव में पूरा मुस्लिम समुदाय आपका साथ देगा। मुझे भरोसा दिलाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया तेजस्वी।” यह पोस्टर आरजेडी नेता आरिफ जिलानी ने लगाया है।
बिहार से लेकर केंद्र सरकार तक को घेरा
बता दें कि तेजस्वी वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में बोलते आए हैं। वह लगातार बिहार और केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने सीएम नीतीश और केंद्र सरकार को मुस्लिम विरोधी बताया है। इस बीच पोस्टर लगाकर तेजस्वी का आभार जताया गया। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में इस तरह के हथकंडों से कितना फायदा मिलेगा यह तो वक्त ही बताएगा।
एक आंसू भी हुकूमत के लिए.., Lucknow में सपा का पोस्टर वार, बुलडोजर एक्शन पर सरकार को घेरा