RJD की मीसा भारती एवं फयाज अहमद ने राज्यसभा के लिए नामांकन पर्चा किया दाखिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RJD की मीसा भारती एवं फयाज अहमद ने राज्यसभा के लिए नामांकन पर्चा किया दाखिल

बिहार में राज्यसभा के पांच सीटों पर हो रहे द्विवार्षिक चुनाव में राजद कोटे से राजद सुप्रीमो लालू

पटना JP Choudhary बिहार में राज्यसभा के पांच सीटों पर हो रहे द्विवार्षिक चुनाव में राजद कोटे से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बडी पुत्री डां मीसा भारती एवं राजद के पूर्व विधायक फयाज अहमद ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। दोपहर 12.00 बजे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दोनों प्रत्याशियों को साथ लेकर बिहार विधानसभा पहुंचे और सीधे विधानसभा सचिव सह रिर्टनिग अफिसर शैलैश सिंह  के कर्यालय कक्ष पहुंचे और नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। 
पूर्व विधायक भोला यादव ने  चार-चार सेटो में नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए आगे बढाया सचिव सह रिटर्निंग अफिसर ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी किया उक्त अवसर पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सह राजद विधायक तेजप्रताप यादव ललित यादव भोला यादव,शिव चन्द्र राम इत्यादि मौजूद थे वही भारी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा  शुरू होने लगा इसको ले सुबह से ही गहमागहमी शुरू हो गया था। 
1653650627 2
हलांकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव  की पुत्री डां मीसा भारती को दुबारा भेजना तय था क्योंकि लालू प्रसाद का तबियत खराब होने तथा नयी दिल्ली में चारा घोटाले के मामले में चल रहे केशो को लेकर दिल्ली आना जाना लगा रहता है इसको ले दिल्ली में ठहराव के लिए आवास की जरूरत थी वही पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव भेजने की तैयारी थी लेकिन अंत समय में यह कहकर मना कर दिया गया कि अगर दोनों सीटों पर एक ही बिरादरी के उम्मीदवार होने से भाजपा का कोप भजन का शिकार होना पड़ता। 
वहीं अल्पसंख्यक समुदाय के फयाज आलम को भेज कर राजनीतिक समीकरण साधकर भेजा गया, अहमद कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे हैं। अल्पसंख्यक समुदाय को राज्यसभाभेजकर राजनीतिक साधने की कोशिश की गई इसमें एनडीए के  जातिवाद से बचने के लिए किया गया है राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शरद यादव को नहीं भेजा, इससे कयास लगाये जा रहे हैं कि शरद यादव ने जदयू को राजद के साथ तालमेल कराया था। 
1653650571 1
राजद के साथ गठबंधन टूट जाने के बाद शरद यादव ने नीतीश कुमार के साथ दूरियाँ बना ली थी और राजद के साथ आ गये थे, जिसके कारण नीतीश कुमार के कोप भाजन का  शिकार बनना पडा जिसके कारण जदयू ने राज्यसभा से न हटाकर  उनकी सारी सुविधाओं को छीन लिया गया यहाँ तक दिल्ली में रहते हुए ठौर ठीकाना नहीं रहने के कारण सरकारी आवास भी छोडना पडेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।