राजद नेता की बिहार में हत्या, ईंट-पत्थर से कूचकर मौत के घाट उतारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजद नेता की बिहार में हत्या, ईंट-पत्थर से कूचकर मौत के घाट उतारा

राजद नेता की हत्या से बिहार में सनसनी

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता राम जीनिस राय की हत्या ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीतामढ़ी में अपराधियों ने ईंट-पत्थर से कूचकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जिनिस राजद मुखिया लालू यादव के करीबी थे, जिससे पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बिहार सरकार पर लगातार हो रहे अपराधी घटनाएं को लेकर सवाल उठने शुरू हैं। इस बीच सीतामढ़ी से एक दिल दिहला देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां अपराधियों ने राजद नेता को अपना निशाना बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजद नेता राम जीनिस राय की मौत हो गई है। जिनिस राजद मुखिया लालू यादव के बेहद करीबी नेता थे।

bihar

ईंट से हमला किया

बता दें कि बीते रात आरोपियों ने राजद नेता पर ईंट से हमला कर दिया था, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था. बीती रात उनकी मौत हो गई. राजद नेता की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पूरा मामला डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव का है। जानकारी के अनुसार, राम जिनिस राय का उसी गांव के निवासी दिनेश सिंह कुशवाहा से पैसे को लेकर पुराना विवाद था।

आपसी विवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आपसी विवाद के कारण राजद नेता की मौत हुई है। राम जिनिस राय का गांव के ही रहने वाले दिनेश सिंह से पैसे को लेकर बहसबाजी हुई, जिस दौरान कहासुनी बढ़ गई। झगड़ा बढ़ने पर दिनेश कुशवाहा और उनके साथी ने राय पर ईंट से हमला कर दिया। घायल के बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजद नेता की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश हैं।

पुलिस का बयान

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पुत्र शशि कुमार ने डुमरा थाने में आवेदन देकर दिनेश कुशवाहा पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके पिता ने अपनी बहन की शादी के लिए पैसे मांगे थे। इसी बात को लेकर कुशवाहा ने उन पर हमला किया। एसएचओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Gold Rate Today: सोने के दाम में गिरावट, जानें आपके शहर में सोना-चांदी का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।