राजद पटना जिला में संगठन का विस्तार किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजद पटना जिला में संगठन का विस्तार किया

राष्ट्रीय जनता दल के पटना जिला कार्यालय में बिहार के उप मुख्यमंत्री और युवाओं के प्रेरणास्रोत्र तेजस्वी प्रसाद

राष्ट्रीय जनता दल के पटना जिला कार्यालय में बिहार के उप मुख्यमंत्री और युवाओं के प्रेरणास्रोत्र  तेजस्वी प्रसाद यादव एवं बिहार प्रदेश   अध्यक्ष जगदानंद सिंह ज़ी के निर्देशानुसार पटना जिला के सभी विधानसभा में  पार्टी के संगठन विस्तार एवं प्रखंड से बूथ स्तर तक समन्वय के लिये पटना जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव  ने पटना के आठ विधानसभा में पटना जिला के पदाधिकारयों को विभिन्न विधानसभा में प्रभारी नियुक्त किया.अरुण कुमार सिंह, नीरज राय, अलका सुमन को फुलवारी विधानसभा .सुनील राय, करण कुमार को मनेर विधानसभा . रविकांत सिंह, प्रतिक प्रताप राव, विकी कौशल को मसौढ़ी विधानसभा . 1694009488 rjd klaमनशा मनीषा, वकील यादव, साकेत कुमार, बेबी देवी को फतुआ विधानसभा . राणा प्रताप सिंह, नरेन्द्र यादव, रजनीश कुशवाहा को पालीगंज विधानसभा . मंटू यादव, भोला सिंह, मनोज यादव, रंजीत यादव को बख्तियारपुर विधानसभा . श्रवण कुमार, राकेश यादव, चंद्रकिशोर को दानापुर विधानसभा . मोहमद शाहनवाज़ फ़ैसल एवं मोहम्मद शाहनवाज़ को विक्रम विधानसभा l इस मौके पर जिला के प्रधान महासचिव मो अफरोज आलम ने सभी को प्रभारी मनोनयन की चिट्ठी प्रदान की और शुभकामना दी .इस महत्वपूर्ण बैठक में शैलेन्द्र कुमार पप्पू, नरेन्द्र यादव, रौशन कुमार, रुपेश कुमार, अमर कुमार ने सभी प्रभारियों को फूल माला और मिठाई खिलाकर बधाई दी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।