सोशल मीडिया पर पानी में फंसा रिक्शा चालाक का रोते हुए वीडियो हो रहा वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर पानी में फंसा रिक्शा चालाक का रोते हुए वीडियो हो रहा वायरल

बिहार में पिछले दो-तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से जन-जीवन बिल्कुल अस्त व्यस्त

बिहार  में पिछले दो-तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से जन-जीवन बिल्कुल अस्त व्यस्त हो चुका है। पटना की गलियों और सड़कों पर मूसलाधार बारिश की वजह से कमर तक पानी भरा हुआ है। इतना ही नहीं घरों में भी जल जमाव की वजह से पानी घुसा हुआ है। 
1569745028 heavy rains in bihar
पटना रेलवे जंक्‍शन पर भी भारी बारिश की वजह से पानी भरा है। पटना से जाने वाली गाड़ियां पानी भरने की वजह से देरी से चल रही हैं। सड़क पर जलभराव इतना हो गया है जिसकी वजह से लोग बहुत ही मुश्किल से सफर कर रहे हैं। गाड़ियां भी पानी भरने की वजह से सड़कों पर ही फंस गई हैं। इतना ही नहीं पानी पार्किंग में घुस गया है जिसकी वजह से वहां खड़ी गाड़ियां भी तैर रही हैं। 
1569745103 heavy rain in bihar
मदद का ऑफर दे रहे हैं रिक्‍शा चालक को
सोशल मीडिया पर एक रिक्‍शा चालक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह रिक्‍शा चालक भारी बारिश में फंसा हुआ दिख रहा है। यह दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो पटना शहर का है। पानी के बीच में यह रिक्‍शा चालक वीडियो में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है। पानी में से रिक्‍शा चालक अपना रिक्‍शा नहीं निकाल पा रहा है। 
1569745908 screenshot 1
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब पानी के बीच में से रिक्‍शा निकालने में असमर्थ हुआ तो वह वहीं पर रोने लगा। इस रिक्‍शा चालक का वीडियो वहीं के पास के घर के लोगों ने बनाया है। रिक्‍शा चालक को वीडियो बनाने वाले लोगों ने मदद भी देने की बात की है। इस वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि रिक्‍शा यहीं छोड़ दो, बाद में ले जाना। 
1569745301 rickshaw wala crying
राजनीति भी वीडियो पर शुरु हो गई
राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इस वीडियो को लेकर आरजेडी ने निशाना साधा। इस वीडियो को लेकर आरजेडी ने निशाना साधते हुए कहा, संगठित सुशासनी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े स्मार्ट सिटी की धनराशि गबन करने वालों शर्म करो, नीतीश कुमार-सुशील मोदी को गरीबों की आह लगेगी। ऐसेे वीडियो देखकर कलेजा फटता है। 

रिक्‍शा चालक अपने रिक्‍शा को साथ ही घर ले जाने की कोशिश कर रहा था लेकिन पानी में फंसने की वजह से वह रिक्‍शे को नहीं निकाल पाया और वह खींचते-खींचते रोने लग गया। 
1569745361 heavy rain
राजधानी पटना के साथ कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। नदियों का भी जलस्तर बारिश की वजह से बढ़ गया। कई नदियां भारी की वजह से ऊफान पर हैं। जो लोग नदियों के किनारे रह रहे हैं उन्हें वहां से निकाल दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।