नीतीश कुमार पहले बिहार संभाल लीजिए, प्रधानमंत्री तो आप कभी बन नहीं सकते - रविशंकर प्रसाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश कुमार पहले बिहार संभाल लीजिए, प्रधानमंत्री तो आप कभी बन नहीं सकते – रविशंकर प्रसाद

इन दिनों नीतीश कुमार काफी चर्चा में बने हुए हैं नीतीश इन दिनों बीजेपी को हराने के लिए

इन दिनों नीतीश कुमार काफी चर्चा में बने हुए हैं नीतीश इन दिनों बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को एकजुट करने के लिए अभी से कोशिश कर रहे है। इसके साथ ही वो कह रहे हे कि कांग्रेस एक होकर चुनाव लड़ेगी तो बीजेपी को 100 सीट तक नहीं मिलेगी। उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है। केद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार तो संभल नहीं रहा है और वे देश संभालने की बात कर रहे हैं।
100 सीट वाले बयान पर बीजेपी का जवाब1676808413 qqq
 रविशंकर प्रसाद ने यह बात नीतीश के उस बयान के जवाब में कही, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा के 100 सीटों पर सिमटने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि नीतीश का PM बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि देश की जनता PM मोदी और उनकी लीडरशिप पर यकीन करती है।
कभी पीएम नहीं बन पाएंगे नीतीश
रविशंकर ने कहा कि नीतीश कई बार प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाए जाने की इच्छा जता चुके हैं।जबकि उनसे अपना राज्य ही नहीं संभल रहा है। नीतीश कुमार हों या कोई और उन्हें यह पता होना चाहिए कि PM मोदी की लीडरशिप में देश ने बहुत तरक्की की है, जबकि नीतीश तो अभी तक अपनी राजनीतिक विश्वसनीयता भी नहीं बना पाए हैं। 
बिहार को संभालने में सक्षम नहीं हैं नीतीश
उन्होंने आगे कहा की CM नीतीश कुमार को क्या हो गया है? वे बिहार को संभालने में सक्षम नहीं हैं। राज्य संकट में है। उनकी पार्टी में अराजकता है। कांग्रेस उन्हें भाव नहीं दे रही है। इसके बाद भी वे लालूजी के चक्कर में फंस गए हैं और रात में सपने देखने लगे है। नीतीश बाबू देवगौड़ा या इंद्र कुमार गुजराल बनना चाहते हैं। वे यह नहीं देख रहे हैं कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है।
गिरिराज सिंह ने भी नीतीश पर किया पलटवार1676808424 jjjj
आपको बता दें रविशंकर से पहले बीजेपी नेती गिरिराज सिंह ने भी उनपर हमला बोला था और कहा था।  कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए बेताब हैं। गिरिराज सिंह ने कहा था नीतीश कुमार के दिमाग में प्रधानमंत्री बनने के लड्डू फूट रहे हैं। नीतीश कुमार 17 साल तक बिहार में विकास नहीं कर पाए। उनकी ‘समाधान यात्रा’ इस बात का सबूत है कि विकास नहीं हो सका। अब देखने  वाली बात होगी नीतीश जो सपना देख रहे है वो पुरा होता है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।