पटना 18 मई राज्यसभा सांसद डा अहमद अशफाक करीम ने आज सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत पटना जिला के पाटलिपुत्र कालोनी में मेन रोड से मकान संख्या 157 के निकट से टेनिस कोर्ट के सामने पश्चिम से होते हुए टी प्वाइंट तक 12 फीट चैडी पीसीसी सडक निर्माण का उद्घाटन किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।