पधारो म्हारे देस कार्यक्रम में दिखेगा राजस्थानी लोक नृत्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पधारो म्हारे देस कार्यक्रम में दिखेगा राजस्थानी लोक नृत्य

अलावा राज्य के कोने-कोने से सदस्यों एवं पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाता है। इस बार यह आयोजन लोहड़ी

पटना : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में न्ये पटना क्लब में पधारो म्हारे देस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए शाखाध्यक्ष अंजनी कुमार सुरेका ने बताया कि नववर्ष के स्वागत पर आयोजित पधारो म्हारे देश पटना वासियों के बीच काफी लोकप्रिय, चिर-प्रतीक्षित कार्यक्रम है।

समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के बीच सामान्यजस्य स्थापित करने एवं आपसी मेल-मिलाप के लिए कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पटना शहर के अलावा राज्य के कोने-कोने से सदस्यों एवं पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाता है। इस बार यह आयोजन लोहड़ी के अवसर पर आयोजित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजन, खेल-तमाशे, नाच-गाने, हौजी तो होगी ही साथ ही बच्चों एवं महिलाओं के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जैसे- हाथी-ऊंट की नि:शुल्क सवारी एवं मेंहदी मंड़ाई, बोन फायर, नेल आर्ट, गेम स्टॉल, आर्केस्ट्रा एवं बैण्ड, राजधानी व्यंजन के साथ साथ कार्यक्रम को और आकर्षक बनाने हेतु वाडमेर राजस्थान से अन्तर्राष्ट्रीय राजस्थानी लोक नृत्य कलाकारों की टीम आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर शाखा मंत्री सुनील मोर, संयोजक प्रकाश दीप डालमिया, कोषाध्यक्ष दिलीप मित्तल, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश बंसल, संदीप झुनझुनवाला, अमित अग्रवाल, नवीन सरावगी समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।