Junaid-Nasir Murder मामले में राजस्थान के CM गहलोत ने की पीड़ित परिवारों से मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Junaid-Nasir Murder मामले में राजस्थान के CM गहलोत ने की पीड़ित परिवारों से मुलाकात

हरियाणा के भिवानी में जुनैद नासिर हत्याकांड की वजह से बवाल मचा हुआ है आपको बता दें एक

हरियाणा के भिवानी में  जुनैद नासिर हत्याकांड की वजह से बवाल मचा हुआ है  आपको बता दें एक जली हुई बोलेरो में राजस्थान के दो युवकों की जली हुई लाश मिली जिसके बाद से इस पूरी घटना का आरोप बजरंग दल के लोगों पे लगाया जा रहा है। इस मामले में मुख्य आरोपी बजरंग दल के सोनू मानेसर को बताया जा रहा है। हालांकि सोनू मानेसर मीडिया से बार बार कह रहा है कि उसे फसाया जा रहा है उसका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है।
परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे अशोक गहलोत
इन सबके बीच दोनों यवकों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत मिलने पहुंचे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा की कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गंवाने वाले जुनैद और नासिर के परिवारों से मुलाकात की। इस जघन्य अपराध के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस पूरा प्रयास कर रही है एवं न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
 असदुद्दीन ओवैसी ने भी की मुलाकात1676981271 owaisi
आपको बता दें भिवानी में हुए जुनैद-नासिर हत्याकांड का मामला गर्माता जा रहा है। विपक्ष लगातार इस मामले में अशोक गहलोत सरकार पर हमला साध रहा है। क्योंकि अभी तक न ही अशोक गहलोत और न ही सचिन पायलट पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे।हालांकि, मंगलवार दोपहर को अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे मृतकों के परिवार से मिले और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं इस मामले पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और माता-पिता से बातचीत की। ओवैसी के आने के बाद से परिवार के घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी।
16 फरवरी को दोनों का शव कार में मिला था1676981282 car
दरअसल 16 फरवरी को भरतपुर  के रहने वाले नासिर और जुनैद के शव हरियाणा के लोहारू में एक जली हुई गाड़ी में मिले थे। जिसके बाद आरोप लगाए जा रहे है  कुछ ‘गो रक्षक’ उन्हें उठाकर ले गए थे। गौतस्करी के आरोप में उनको मारा गया वहीं मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पांच के खिलाफ केस दर्ज किया औऱ राजस्थान पुलिस ने एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।