पटना : सरिस्ताबाद, गर्दनीबाग के निवासी राहुल सिंह उर्फ मानस को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेष के यूथ विंग का प्रेसीडेन्ट बनाया गया है। मालूम हो कि राहुल सिंह के पिता स्व0 रामजी सिंह भी 2015 तक अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से जुड़े रहे। राश्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह भदौरिया ने श्री राहुल को प्रेषित पत्र के माध्यम से अपेक्षा की है कि वे तन मन धन से क्षत्रिय समाज की गतिविधियों में भाग लेकर समाज की सेवा करेंगे।
श्री भदौरिया ने कहा है कि राहुल सिंह 2 महीने में सदस्यता अभियान चलाते हुए अपनी प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन करते हुए सभी जिलों का गठन कर इस कार्यालय को सूचित करेंगे। साथ ही राहुल सिंह को अधिकृत किया जाता है कि वे किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में संस्था का खाता खोलकर नियमानुसार संचालित करें। श्री राहुल सिंह के प्रेसीडेन्ट बनाए जाने पर क्षत्रिय समाज के सैकड़ों युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया है तथा हर्ष व्यक्त किया है।