राहुल गांधी को जवानों और किसानों से माफी मांगनी चाहिए : सुशील मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी को जवानों और किसानों से माफी मांगनी चाहिए : सुशील मोदी

स्वामिनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने के साथ-साथ रबी तथा खरीफ की 22 फसलों का समर्थन मूल्य डेढ़

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि गरीब परिवार की नाबालिग छात्रा को धोखे से अपने आवास पर बुलवाकर बलात्कार करने वाले विधायक राजबल्लभ यादव ने पीडि़ता और गवाहों को धमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एनडीए सरकार ने मजबूती से सत्य का साथ दिया। जबकि गरीबों को धोखा देने वाली पार्टी अपने बाहुबली विधायक का बचाव करती रही। सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता जाने वाली हैए लेकिन राजद ने अब तक एक अपराधी को दल से निष्कासित नहीं किया है।

जिस दल का सुप्रीमों ही सजायाफ्ता होए वह अगर दागियों को निकालने लगेए तो विधायकों की संख्या आधी रह जाएगी। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने कृषि के लिए बजट आवंटन यूपीए सरकार के 1,21,082करोड़ से बढ़ाकर लगभग दोगुना 2,11,694 करोड़ रुपये किया और स्वामिनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने के साथ-साथ रबी तथा खरीफ की 22 फसलों का समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ा कर किसानों की खुशहाली सुनिश्चित की। राहुल गांधी ने राफेल ही नहीं, किसानों के मामले में झूठ का सहारा लिया। उन्हें जवानों और किसानों से माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।