पटना में राबड़ी आवास पर पहुंचे राहुल गांधी, लालू परिवार से की मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पटना में राबड़ी आवास पर पहुंचे राहुल गांधी, लालू परिवार से की मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार दौरा किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब आधे घंटे चली। राबड़ी आवास पर राहुल गांधी की यह अहम मुलाकात बेहद महत्तपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरान आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व के कई महत्वपूर्ण सदस्य भी मौजूद था। इससे पहले राहुल गांधी ने होटल मौर्या में भी तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। राहुल गांधी के आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और लालू यादव ने उन्हें पारंपरिक भोज –चूड़ा और हरा चना–परोसा गया। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी को अपनी गौशाला और मंदिर का दौरा भी कराया।

इंडिया गठबंधन की एकजुटता का दिया संदेश

हालांकि इस मुलाकात के बाद ये संदेश देने की कोशिश जरूर की गई है कि इंडिया गठबंधन एकजुट है। कहीं कोई बिखराव नहीं है। मिलकर 2025 विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब एनडीए कल से घेराबंदी कर रहा था कि इंडिया गठबंधन बिखरा हुआ है। राहुल से लालू तेजस्वी की मुलाकात नहीं होगी। राबड़ी आवास के खुले कैंपस में लालू यादव तेजस्वी और राबड़ी देवी से राहुल गांधी की बातचात हुई, लेकिन इस पूरे मुलाकात में 2025 के चुनाव को लेकर क्या कुछ बात हुई इसकी कोई जानाकरी नहीं मिली है।

आंदोलन कर रहे छात्रों से मिले राहुल गांधी

अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर जाकर आंदोलन कर रहे छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि किस तरह BPSC अन्याय कर रही है और बिहार सरकार लाठी डंडे की चोट दे रही है। मोदी जी कहते हैं कि बिहार में डबल इंजन वाली सरकार है। लेकिन फेल हो चुके इस इंजन से ग़रीब मेहनती छात्रों के सपनों को कुचला जा रहा है – युवा शक्ति के साथ अन्याय हो रहा है। सरकारी नौकरी की कोई भी भर्ती इनसे बिना पेपर लीक या धांधली के पूरी नहीं होती। छात्रों ने बताया कि BPSC की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं होना चाहिए – इस दागदार परीक्षा को रद्द करके ईमानदारी से re-examination करवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।