कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब आधे घंटे चली। राबड़ी आवास पर राहुल गांधी की यह अहम मुलाकात बेहद महत्तपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरान आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व के कई महत्वपूर्ण सदस्य भी मौजूद था। इससे पहले राहुल गांधी ने होटल मौर्या में भी तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। राहुल गांधी के आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और लालू यादव ने उन्हें पारंपरिक भोज –चूड़ा और हरा चना–परोसा गया। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी को अपनी गौशाला और मंदिर का दौरा भी कराया।
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के पटना में RJD प्रमुख लालू यादव और RJD नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की। pic.twitter.com/weoXSKQttB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
इंडिया गठबंधन की एकजुटता का दिया संदेश
हालांकि इस मुलाकात के बाद ये संदेश देने की कोशिश जरूर की गई है कि इंडिया गठबंधन एकजुट है। कहीं कोई बिखराव नहीं है। मिलकर 2025 विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब एनडीए कल से घेराबंदी कर रहा था कि इंडिया गठबंधन बिखरा हुआ है। राहुल से लालू तेजस्वी की मुलाकात नहीं होगी। राबड़ी आवास के खुले कैंपस में लालू यादव तेजस्वी और राबड़ी देवी से राहुल गांधी की बातचात हुई, लेकिन इस पूरे मुलाकात में 2025 के चुनाव को लेकर क्या कुछ बात हुई इसकी कोई जानाकरी नहीं मिली है।
लोकसभा में नेता विपक्ष बड़े भाई श्री @RahulGandhi जी ने आज पटना आगमन पर आवास पहुँच आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @laluprasadrjd जी सहित सभी परिजनों से आत्मीय मुलाकात की। #TejashwiYadav pic.twitter.com/T4zUoFjmUq
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 18, 2025
आंदोलन कर रहे छात्रों से मिले राहुल गांधी
अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर जाकर आंदोलन कर रहे छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि किस तरह BPSC अन्याय कर रही है और बिहार सरकार लाठी डंडे की चोट दे रही है। मोदी जी कहते हैं कि बिहार में डबल इंजन वाली सरकार है। लेकिन फेल हो चुके इस इंजन से ग़रीब मेहनती छात्रों के सपनों को कुचला जा रहा है – युवा शक्ति के साथ अन्याय हो रहा है। सरकारी नौकरी की कोई भी भर्ती इनसे बिना पेपर लीक या धांधली के पूरी नहीं होती। छात्रों ने बताया कि BPSC की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं होना चाहिए – इस दागदार परीक्षा को रद्द करके ईमानदारी से re-examination करवाना चाहिए।
पटना में गर्दनीबाग धरनास्थल जाकर आंदोलन कर रहे छात्रों से मुलाक़ात की। उन्होंने बताया कि किस तरह BPSC अन्याय कर रही है और बिहार सरकार लाठी डंडे की चोट दे रही है।
मोदी जी कहते हैं कि बिहार में डबल इंजन वाली सरकार है। लेकिन फेल हो चुके इस इंजन से ग़रीब मेहनती छात्रों के सपनों को… pic.twitter.com/hm8y8W6lZS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2025