पटना,( पंजाब केसरी) : बिहार बिधान परिषद् के बजट सत्र के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद विधायक दल के नेता राबड़ी देवी सदन में पहुंची तो राजद के सहकारिता मंत्री डां सुरेन्द्र यादव ने पैर छुकर अभिवादन किया तो उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया फिर देखते ही देखते कई प्रतिपक्ष के सदस्यों ने अभिवादन किया तो उन्होंने खुशी खुशी मन से अभिवादन को स्वीकार किया । फिर राजद जदयू के कई वरिष्ठ सदस्यों ने पैर छूकर प्रणाम किया राबड़ी देवी ने सभी सदस्यों को बारी बारी से अभिवादन स्वीकार करते हुए कुशलक्षेम पूछी । वही राजद के सौरव कुमार ने आकर पैर छूकर प्रणाम किया और सदन के प्रोसोडिग पेपर सौपा। वही जदयू के संजय सिंह ने प्रणाम करते हुए अभिवादन करते हुए कुशलक्षेम पूछा तो राबड़ी देवी ने अभिवादन स्वीकार करते हुए कुशलक्षेम पूछा और दिल्ली आने का न्योता भी दिया। संजय सिंह खुशी दिल्ली आने की हामी भरी। वही तेजस्वी यादव के जच्चा एवं बच्चे का हाल चाल पूछा और सभी सदस्यों ने खुले मन से बधाई दिया। इसी बीच खुलकर हसी और ठहाका लगा।