मोदी कैबिनेट में क्या चाचा पशुपति को मिलेगी जगह, या बढ़ेगी भतीजे चिराग की चिंता? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी कैबिनेट में क्या चाचा पशुपति को मिलेगी जगह, या बढ़ेगी भतीजे चिराग की चिंता?

केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा के बीच बिहार की सियासत में हलचल शुरू हो गई है। ​देखना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिन बाद अपने मंत्रिमंडल में विस्तार कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा के बीच बिहार की सियासत में हलचल शुरू हो गई है। ​देखना दिलचस्प होगा की एनडीए का सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) से मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलती है। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को पशुपति पारस को फोन करके बातचीत की। मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच अमित शाह का फ़ोन चिराग पासवान की चिंता बढ़ा सकता है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जगह किसको दी जारी है, ये सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। एलजेपी इस समय दो-फाड़ हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री रामविलास की विरासत को लेकर बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति पारस के बीच जंग जारी है। ऐसे में पशुपति को गृहमंत्री का फ़ोन आना, जरूर चिराग की चिंता बढ़ा सकता है।
पशुपति को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल करते हुए साफ़ होगा BJP का रुख
चर्चा के बीच, पशुपति पारस का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपने नए ‘कुर्ता’ के लिए कपड़े खरीदते नजर आ रहे हैं, जिसे वह शपथ ग्रहण समारोह में पहन सकते हैं। अगर मोदी कैबिनेट में पशुपति को शामिल किया जाता है तो इससे बीजेपी का यह रुख स्पष्ट हो जाएगा कि एलजेपी के किस धड़े को प्रधानमंत्री और भगवा पार्टी का समर्थन प्राप्त है।
पशुपति को JDU के समर्थन से क्या चिराग की उम्मीदों को लगेगा झटका
अपने ही चाचा के हाथों राजनीति से बेदखल हुए चिराग ने कई मौको पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खुलकर बोला। उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री को “राम” और खुद को “हुनमान” कहकर सम्बोधित किया। चिराग ने कहा कि अपने हनुमान का राजनीतिक वध होता देख राम खामोश नहीं बैठेंगे।
ऐसे में चिराग पासवान को उम्मीद थी कि मोदी उन्हें अपनी कैबिनेट में जगह देंगे। लेकिन, नीतीश कुमार और जेडीयू ने जिस तरह से पशुपति पारस को पीछे से समर्थन दिया उसको देखते हुए चिराग के काम ही चांस लग रहे है। वहीं माना जा रहा था कि बीजेपी रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा को मिले जनसमर्थन को आंकने के बाद ये देख सकती है की बदली परिस्थितियों में चिराग में रामविलास पासवान की तरह जनता को खींच पाने की काबिलियत है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।