बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को जिला परिषद सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायत के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। केंद्र की योजनाओं को लागू करने का काम आप सभी पर है । केंद्र सरकार लगातार पंचायत एवं जिला परिषद के विकास के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं ला रही है , जिसका लाभ पूरे जिलों को मिलेगा। चौधरी ने कहा कि जिला परिषद के सदस्य को जिले के संपूर्ण विकास की चिंता करनी चाहिए l उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार जिला परिषद के चुनाव एवं पंचायत का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। पूर्व पंचायती राज मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि मेरे पंचायती राज के कार्यकाल में जिस प्रकार से जिला परिषद को सुदृढ़ बनाने का प्रयास चल रहा था उसमें रोड़ा अटकने का काम वर्तमान की सरकार ने किया है। बिहार की सरकार को जिला परिषद एवं पंचायतों के विकास की कोई चिंता नहीं। उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार केवल गद्दी बचाने में लगी है। बिहार में जिस प्रकार का माहौल बना है पंचायत के प्रतिनिधियों की आए दिन हत्याएं होती रहती है, इससे पंचायत के प्रतिनिधि डरे हुए हैं।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जिला परिषद के प्रतिनिधि को समाज में बदलाव कैसे हो इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जब भी देश में या बिहार में एनडीए की सरकार बनी पंचायत में महिलाओं को अति पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया। अति पिछड़ा एवं महिलाओं को आरक्षण देने के कारण आज बड़ी संख्या में महिलाएं एवं अति पिछड़ा समाज के लोग जिला परिषद एवं पंचायत के चुनाव में जीतकर आए हैं । बिहार की वर्तमान सरकार में बैठे लोग हमेशा से महिलाओं एवं अति पिछड़ों के आरक्षण का विरोध करते रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी हमेशा से महिलाओं अति पिछड़ा समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रयासरत रही है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जिला परिषद के सदस्यों का जिलों के विकास में अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि आप सभी को अपने व्यक्तित्व के विकास पर ध्यान देनी चाहिए । मनुष्य का व्यक्तित्व विकास से जिलों के संपूर्ण क्षेत्र के विकास की परिकल्पना कर सकते हैं।व्यक्तित्व का विकास नगर हो जाएगा तो मानव सभी क्षेत्रों के विकास करने में सफल होगा।
जिला परिषद के सदस्यों को जिलों के सभी क्षेत्रों में विकास कैसे हो इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए l, जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है देश के पंचायत को मजबूत किया जा रहा है l पंचायत मजबूत पंचायत मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। पूर्व मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए बिहार में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल करने का हर संभव प्रयास किया था। जिला परिषद सदस्यों को क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान देना होगा। जब मनुष्य स्वस्थ होगा तभी जिला परिषद एवं पंचायत सुंदर दिखेगा। भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने कहा कि जिला परिषद के सदस्य को अपने विचारों से अवगत होने की जरूरत है। केंद्र सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में आप की भूमिका अहम होगी। जिला परिषद के कार्यों के साथ हैं पार्टी के कार्यों को भी विस्तार देने में आप सभी अवश्य लगे। प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भुवन, प्रशिक्षण के प्रभारी मृत्युंजय झा समेत सभी जिलों से आए जिला पार्षद उपस्थित थे। दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन जिला परिषद सदस्यों को केंद्र सरकार के कार्यों ,व्यक्तित्व विकास सहित सभी क्षेत्रों के कार्यों से अवगत कराया गया ।