प्रधानमंत्री ने गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से आजादी दिलायी : सुजीत कुमार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री ने गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से आजादी दिलायी : सुजीत कुमार

लाभार्थियों की पात्रता का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। सरकार का लक्ष्य इस योजना के तहत

पटना : भाजपा महानगर आईटी एवं सोशल मीडिया के जिला संयोजक सुजीत कुमार ने कहा कि 2019 तक देश के हर घर में रसोई गैस की सुविधा पंहुच जाएगी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से आजादी दिलाने और उनके बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर उज्ज्वला योजना शुरू की थी, इसके तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है,

आज यह इसी योजना का असर है कि देश में साफ ईंधन यानि गैस पर खाना बनाने वाले परिवारों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है, 1 मई, 2016 को लॉन्च होने के बाद से इस योजना के तहत अब तक 5 करोड़ 85 लाख से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं, गौरतलब है कि चार वर्ष पहले देश के सिर्फ 55 प्रतिशत परिवारों में ही रसोई गैस पर खाना बनता था, वहीं आज यह आंकड़ा 89 प्रतिशत पहुंच गया है, यानि रसोई गैस पर खाना बनाने वाले परिवारों की संख्या में रिकॉर्ड 34 फीसदी की वृद्धि हुई है।

दुसरे शब्दों में कहें तो आज देश के हर दस में से नौ घरों में खाना बनाने के लिए एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि चार साल पहले दस में से सिर्फ पांच घरों में ही इसका उपयोग किया जाता था, इस योजना की सफलता देखते हुए केंद्र सरकार अब इसका दायरा बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्यरत है, ज्ञातव्य हो कि इस वक्त देश में करीब 25 करोड़ गैस कनेक्शन है, मोदी सरकार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की पात्रता का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। सरकार का लक्ष्य इस योजना के तहत बाकी बचे सभी घरों तक इस सुविधा को पंहुचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।