राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समस्तीपुर सांसद प्रिन्स राज ने प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही जंगल राज पूरी तरह से पुनर्जीवित हो गई है।विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भाजपा के नेताओं, सांसद, विधायकों पर पुलिस द्वारा लाठी डंडे से प्रहार कर लहूलुहान किया गया जिसमें भाजपा के नेता, सांसद, विधायक से लेकर कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा गया यह नीतीश कुमार सरकार की सोची समझी साजिश है। आगे प्रिन्स ने कहा की शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर नीतीश कुमार द्वारा सुनियोजित ढंग से प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के लोगों के ऊपर पुलिस के द्वारा लाठी डंडे बरसाए गए जिसमें बीजेपी के नेता विजय सिंह की मौत हो गई। नीतीश कुमार बिहार में पुलिस के बल पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को मांग को दबाना चाहती है यह सरकार पूरी तरह से निरंकुश और तानाशाह हो चुकी है। बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने के जरूरत है ताकि नीतीश सरकार से बिहार के जनता को मुक्ति मिल सके। बिहार की विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है यहां प्रतिदिन प्रतिदिन हत्या लूट अपहरण महिलाओं के साथ बलात्कार दलितों अति पिछड़ा के ऊपर अत्याचार बढ़ गया है और महागठबंधन सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी हुई है। तानाशाह सरकार को जितनी निंदा की जाए कम होगा। आज श्री प्रिंस ने कहा कि भाजपा नेता विजय सिंह की हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाए और स्वर्गीय विजय सिंह के परिवार को उचित न्याय दिलाया जाए नहीं तो राष्ट्रीय लोजपा पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। प्रिंस राज ने विजय सिंह के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा की राष्ट्रीय लोजपा पूरी तरह से स्वर्गीय विजय सिंह के परिवार के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि संवाददाता सम्मेलन के बाद श्री प्रिन्स राज के साथ सांसद चंदन सिंह, विधान पार्षद भूषण कुमार, प्रधान महासचिव केशव सिंह, उपाध्यक्ष अंबिका प्रसाद बिनु, बिट्ट गुप्ता, इंजo विजय सिंह, रंजीत कुमार, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, प्रवक्ता चंदन कुमार, चंदन सिंह, राजू राजवीर, शक्ति पासवान सहित सभी नेताओं ने अंतिम संस्कार में शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की तथा आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।