दिल्ली अध्यादेश पर प्रशांत किशोर बोले- राज्यसभा के उपसभापति JDU के एमपी...उन्हें क्यों नहीं हटाते? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली अध्यादेश पर प्रशांत किशोर बोले- राज्यसभा के उपसभापति JDU के एमपी…उन्हें क्यों नहीं हटाते?

देश के उच्च सदन यानी राज्यसभा में दिल्ली अध्यादेश पर चर्चा होनी है। इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों

समस्तीपुर: देश के उच्च सदन यानी राज्यसभा में दिल्ली अध्यादेश पर चर्चा होनी है। इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों में दो फाड़ हो गए हैं। इसको लेकर नीतीश कुमार की पार्टी यानी जेडीयू ने व्हिप जारी कर दिया है। सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या इस पर राज्यसभा के उपसभापति का स्टैंड पार्टी लाइन के हिसाब से होगा या फिर कुछ और होगा। इसी बीच, जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर लोगों को राजनीति की थोड़ी-बहुत समझ है तो जो कानून देश में बनता है वो लोकसभा और राज्यसभा में पास होता है। राज्यसभा में आज  उपसभापति कौन है? आज कोई नीतीश कुमार से पूछ नहीं रहा है कि राज्यसभा का उपसभापति कौन है? हरिवंश जी हैं, हरिवंश कौन हैं? हरिवंश नीतीश कुमार की पार्टी के हैं। अगर नीतीश कुमार ने NDA छोड़ दिया है तो इस पद को छोड़ क्यों नहीं रहे हैं। उस एमपी को हटाते क्यों नहीं है? 
नीतीश कुमार को अगर आपने फिर से वोट किया तो ये आदमी आपको ठगकर भागेगा, लिखकर रख लीजिए: प्रशांत किशोर 
साल 2015 में बिहार के लोगों ने इनको वोट किया था 2017 में ये आदमी लोगों को ठग करके भाग गया। आप बिहार के लोग फिर वोट कीजिएगा फिर ये आदमी आपको ठग कर भागेगा, लिखकर रख लीजिए। मैं उनके साथ रहा हूं मुझसे ज्यादा उन्हें कोई नहीं जानता। आप जिनके साथ 30 सालों से हैं आप मुझ पर तीन साल भरोसा कीजिए स्थिति बदलकर रख दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।