ललन सिंह के मीट-भात की दावत पर प्रशांत किशोर का तंज, कहा - चुनाव के समय वोट के लिए मुर्गा-भात, शराब और पैसे लेकर वोट दीजियेगा तो नेता आपके लिए काम कभी नहीं करेगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ललन सिंह के मीट-भात की दावत पर प्रशांत किशोर का तंज, कहा – चुनाव के समय वोट के लिए मुर्गा-भात, शराब और पैसे लेकर वोट दीजियेगा तो नेता आपके लिए काम कभी नहीं करेगा

मुंगेर में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह की मीट-भात की दावत का वीडियो

मुंगेर में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह की मीट-भात की दावत का वीडियो हाल में वायरल हुआ है। प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि आज आप सब कुर्ता-पजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, भैया हमारे लड़के को रोजगार दिलवा दीजिए।1684585120 prshant kishor 2 आप भिखारी नहीं हैं, आपके पास राजा बनाने का अधिकार है, लेकिन जब वोट देना होता है, तो उस दिन 500 रुपए लेकर मुखिया को वोट दे देते हैं। ऐसे में जब आप मुखिया से 500 रुपए लेकर वोट देंगे, तो जीतने के बाद मुखिया इंदिरा आवास के बदले 20 हजार रुपए लेगा ही। वोट के दिन बिहार के लोगों को मुर्गा-भात, शराब और 500 रुपए पर ध्यान रहता है और फिर मुखिया के काम न करने पर उसको चोर बताते हैं। अगर, आप पैसे के बदले अपना वोट बेचेंगे, तो आप वोट नहीं बेच रहे हैं, आप अपने बच्चों का भविष्य बेच रहे हैं। मुखिया चुनाव में 500 रुपए देते हैं और विधायक चुनाव में 1 हजार रुपए देते हैं तो वही प्रतिनिधि जीतने के बाद 1 हजार रुपए के बदले 20 हजार रुपए की वसूली ही करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।