प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, कहा- 'बीजेपी के संपर्क में हैं नीतीश कुमार, फिर से जा सकते हैं साथ' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, कहा- ‘बीजेपी के संपर्क में हैं नीतीश कुमार, फिर से जा सकते हैं साथ’

देश के मशहूर रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में अपने जनसुराज पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे है।

देश के मशहूर रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में अपने जनसुराज पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे है। उनकी यह यात्रा 2 अक्टूबर को शुरू हुई थी। इस बीच प्रशांत किशोर कई बड़े बयान दे रहे है। वो कभी नीतीश कुमार पर निशाना साधते है तो कभी केंद्र सरकार के फैसलों पर भी सवाल उठा देते है। इस बार पीके ने दावा किया कि नीतीश कुमार बीजेपी के सम्पर्क में है। अगर उन्हें जरुरत पड़ी तो राजद से गठबंधन तोड़ सकते है। 
प्रशांत किशोर का बड़ा दावा 
हालांकि, जेडीयू ने प्रशांत किशोर के बयान को गलत बताया है। जेडीयू ने दावा किया कि पीके ऐसे बयान देकर जनता के बीच भ्रम फैला रहे है। गौरतलब है कि पीके ने अपने बयान में कहा, ‘नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में है। वो हमेशा एक रास्ता खुला छोड़ेंगे ताकि वो भविष्य में बीजेपी के साथ हाथ मिला सके। इसलिए सीएम ने जेडीयू सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के जरिए बीजेपी के साथ संवाद के लिए एक रास्ता खुला रखा है। ‘
जेडीयू को देनी पड़ी सफाई 
वही, प्रशांत किशोर के दावों पर केसी त्यागी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार कसम खा चुके है कि वो बीजेपी के साथ दुबारा कभी भी हाथ नहीं मिलाने वाले है।कुमार 50 साल से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में हैं जबकि प्रशांत किशोर छह महीने से हैं। वो बस भ्रम फैला रहे है। 
दोनों नेता करते है एक-दूसरे पर हमला 
हम आपको बता दें, नीतीश कुमार ने भी पिछले दिनों दावा किया था कि कई साल पहले प्रशांत किशोर ने उन्हें कांग्रेस के साथ जेडीयू का विलय करने की सलाह दी थी। वही, नीतीश के आरोपों को प्रशांत किशोर ने गलत बताया था। उनका कहना था कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए है, इसलिए ऐसे बयान देते रहते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।