JDU और RJD में छिड़ा पोस्टर वॉर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

JDU और RJD में छिड़ा पोस्टर वॉर

बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू)

बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच उनकी सरकार के पंद्रह-पंद्रह वर्षों के कार्यकाल की तुलना को लेकर पोस्टर युद्ध छिड़ गया है। 
जदयू की ओर से दो दिन पूर्व राजधानी पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाकर राजद के 15 साल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के 15 साल के कार्यकाल की तुलना की गई है। पोस्टर के माध्यम से लालू-राबड़ सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल के काम का लेखा-जोखा मांगा गया है। इस पोस्टर के आधे हिस्से में राजद सरकार के समय के बिहार को दर्शाया गया। 
पोस्टर में यह बताया गया है कि राजद सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल में सड़क पर बड़-बड़ गड्ढे थे और उनमें पानी भरे रहते थे। इसी तरह हथियारों से लैस लोग खून खराबा किया करते थे। घरों में बिजली नहीं रहने के कारण लोग लालटेन की रोशनी में रहने को विवश थे। 
वहीं, पोस्टर के दूसरे हिस्से में जदयू सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को दिखाया गया है। जदयू के समय पक्की सड़कें एवं फ्लाईओवर पर फर्राटे से दौड़ते वाहन तेजी से आगे बढ़ रहे है, छात्राएं निडर होकर साइकिल से स्कूल जा रही हैं और बिजली की कोई कमी नहीं। बिजली की रोशनी के आगे लालटेन की कोई जरूरत नहीं रह गई है।
वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने भी जदयू के पोस्टर का जवाब देते हुए अपना पोस्टर जारी किया है। राजद के प्रदेश मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर में मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को सिर पर झूठ की टोकरी रखे दिखाया गया है। 
पोस्टर में दिखाया गया है कि दोनों नेताओं में से एक ने जूता और दूसरे ने चप्पल पहन रखा है। दोनों नेता महंगाई, बाढ़-सुखाड़ एवं शराब माफिया तथा घोटाले जैसी कटीली झाड़यिं के बीच सिर पर टोकरी लिए गुजरते नजर आ रहे हैं। श्री कुमार के कंधे पर मुख्यमंत्री की कुर्सी तनी हुई दिखाई गई। पोस्टर में दोनों नेता जिस टोकरी को अपने सिर पर रखे हुए हैं उसे झूठ की टोकरी का नाम दिया गया है। 
राजद के दूसरे पोस्टर में अपनी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के 15 वर्ष और जदयू सरकार के 15 वर्ष के कार्यकाल की तुलना की गई है। राजद ने पोस्टर के माध्यम से दुनिया दिखाने की कोशिश की है कि कि पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने कार्यकाल में गरीबों की शिक्षा के लिए काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।