पटना में शिक्षा मंत्री का घेराव करने जा रहे STET अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, तेजस्वी बोले-निंदनीय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पटना में शिक्षा मंत्री का घेराव करने जा रहे STET अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, तेजस्वी बोले-निंदनीय

शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां भांजी तो नीतीश

बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां भांजी तो नीतीश सरकार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के निशाने पर आ गई।
दरअसल, शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर एसटीईटी पास उम्मीदवार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास का घेराव करने और उनसे बात करने जा रहे थे। तब पुलिस ने इन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण रोकने की कोशिश की, जब ये नहीं मानें तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
बल प्रयोग को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि पास अभ्यर्थी जब नौकरी की मांग कर रहे हैं, तो उनपर लाठियां बरसाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं के साथ इस तरह का बर्ताव काफी निंदनीय है।
तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से बिहार में रिजल्ट में धांधली हो रही है और मामला सामने आने के बाद जांच तक नहीं हो रही है, इससे यह साफ पता चलता है कि सरकार को बिहार के भविष्य से कोई खास मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सरकार तो लाठी वाली सरकार है ही, तानाशाही रवैया अपना रही है।
इस बीच, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अभ्यर्थियों को कुछ लोगों की ओर से गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पात्रता हमेशा बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में जितने लोग भी उत्तीर्ण हैं वे सभी लोग शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन करने के हकदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।