पूरा देश सुनना चाहता है पीएम को, 03 को पटनावासी आएं गांधी मैदान : सुशील मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूरा देश सुनना चाहता है पीएम को, 03 को पटनावासी आएं गांधी मैदान : सुशील मोदी

कंकड़बाग के पार्वती पथ, केन्द्रीय विद्यालय रोड, हनुमान नगर, पानी टंकी, कंकड़बाग टेम्पू स्टेैंड होते हुआ शालीमार स्वीट्स

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कदमकुआं, राजेन्द्र नगर, बहादुरपुर व कंकड़बाग के विभिन्न इलाकों में रोड षशो कर 03 मार्च को गांधी मैदान में आयोजित ‘संकल्प रैली’ में शिरकत करने के लिए व्यावसायियों, छात्रों, युवाओं व आम लोगों को आमंत्रित किया। श्री मोदी ने कहा कि कश्मीर के पुलवामा में कायराना हमला करने वाले आतंकियों का जिस सख्ती और दृढ़ता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिकार और सबक सिखाने का भारतीय सेना को निर्देश दिया है उसके बाद हर भारतीय उन्हें सुनना चाहता है।

03 मार्च को पूरे बिहार के साथ पटनावासियों को यह मौका मिल रहा है। बड़ी संख्या में रैली में भाग लेकर पटनावासी प्रधानमंत्री को सुने और उनके दृढ़ निर्णय के प्रति अपना आभार जतायें। रोड शो में उनके साथ सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा भी थे।

श्री मोदी का काफिला कदमकुआं के कांग्रेस मैदान से षुरू होकर राजेन्द्रनगर स्थित दिनकर चैराहा, मछुआटोली, नया टोला, भिखना पहाड़ी, महेन्द्रू, मुसल्लहपुर, शाहगंज नहर, बकरी मंडी, बाजार समिति, मैकडावेल गोलम्बर, भूतनाथ रोड, कंकड़बाग के पार्वती पथ, केन्द्रीय विद्यालय रोड, हनुमान नगर, पानी टंकी, कंकड़बाग टेम्पू स्टेैंड होते हुआ शालीमार स्वीट्स तक गया जहां समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।