पीएम मोदी और पुरातात्विक विभाग ने कराया शिलालेख को मुक्त- सम्राट चौधरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी और पुरातात्विक विभाग ने कराया शिलालेख को मुक्त- सम्राट चौधरी

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने सासाराम के चंदन पहाड़ी पर स्थित सम्राट अशोक के शिलालेख

पटना। बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने सासाराम के चंदन पहाड़ी पर स्थित सम्राट अशोक के शिलालेख को मुक्त कराए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि ये पीएम मोदी जैसे पराक्रमी, यशस्वी प्रधानमंत्री के चलते ही संभव हुआ। जिसके आदेश पर पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग, भारत सरकार ने खोजबीन करके सम्राट अशोक के वंशजों को न्याय दिलाने का काम किया है । जिसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय, पुरातात्विक विभाग और जिला प्रशासन को भी मैं धन्यवाद देता हूं।
1669741560 ashok
श्री चौधरी ने कहा कि जिस तरीके से नीतीश सरकार ने कई सालों से इस बड़े मामले पर मिट्टी डालने का काम किया वो बताता है कि लालू- नीतीश की वोट बैंक की पॉलिसी कितनी हैरान करने वाली है। जिसके चलते ये लोग सही को सही और गलत को गलत कहने की मादा नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुरातत्विक विभाग ने कई बार बिहार सरकार को पत्र लिखा लेकिन इन लोगों ने बार बार इसकी अनदेखी की। अन्ततोगत्वा भारत सरकार के अथक प्रयास से शिलालेख पर कब्जा जमाने वाले कांग्रेसी जी एम अंसारी को सच्चाई स्वीकार करते हुए योद्धा सम्राट अशोक के अतीत के सामने घुटने टेक कर पुरातात्विक विभाग को शिलालेख की चाभी सौपनी पड़ी।
सम्राट चौधरी ने  कहा कि मैं भारत सरकार के साथ भारतीय जनता पार्टी के उन तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस लड़ाई में अपना योगदान दिया। अन्याय के खिलाफ धरना, प्रदर्शन में भागीदारी दी। सभी बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।