बिहार महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक ने प्रधानमंत्री से बिहार को स्पेशल पैकेज देने की मांग की है।उन्होंने प्रधानमंत्री जी को उनके वादे की याद दिलाते हुए कहा कि पांच साल होने को आ गये और प्रधानमंत्री जी ने अभी तक अपना वादा पूरा नही किया।बिहार को स्पेशल पैकेज देने का वादा।बीते चार साल तो मोदी जी को बिहार की याद ही नही आई।बिहार विधानसभा चुनाव जब होने को हैं तो अब फिर वो बिहार और यहां लोगो की तारीफ में लग गए है।ऐसे में अब तो कम से कम प्रधानमंत्री जी बिहार के लोगो की मदद करें।उनकी समर्थित सरकार ने बिहार को बदहाली के दल दल में धकेल दिया है।ना युवाओ को रोजगार है।ना किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिल रहा है।इंफ्रास्ट्रक्चर का नाम पर बिहार अग्रणी 10 राज्यो में भी नही आता।
अपराध और अपराधियों की बात करनी हो तो महीनों बात चलती रहेगी।पिछले दिनों हमने जंगल राज का नमूना गोपालगंज में देखा ही।ऐसे समय मे बिहार की स्थिति को सुधारने के लिए केंद्र सरकार को कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए।
स्पेशल पैकेज से बिहार के लोग उत्पादन बढ़ाने का काम करेंगे और बिहार को विकास के रास्ते पर चलाएंगे।रोजगार बढ़ेंगे और युवाओ की शक्ति का प्रयोग सही दिशा में किया जा सकेगा।
श्रीमती पाठक ने बिहारी शक्ति और कर्मठता की याद प्रधानमंत्री जी को दिलाते हुए कहा कि बिहार के ही युवाओ में वो शक्ति है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सबसे अहम रोल अदा कर सकते हैं।साथ ही चीन को भी ये बता सकते हैं कि योग्यता में बिहारियों का कोई सानी नही।