जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर पूरे बिहार में किया गया वृक्षारोपण : सेतु - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर पूरे बिहार में किया गया वृक्षारोपण : सेतु

युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा के निर्देशानुसार 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक 1000 वृक्ष लगाना

पटना : युवा जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सेतु ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर पूरे बिहार में सभी जिलों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा के निर्देशानुसार 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक 1000 वृक्ष लगाना था। जिसे पूरी तरह से सभी जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों ने पूरा किया सभी जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्षों बधाई के पात्र हैं। जल को बचाकर एवं वृक्ष की रक्षा कर हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ एवं शुद्व वातावरण उपहार स्वरूप भेंट कर सकते है। वृक्ष लगाने के कई फायदे हैं। 
उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सबकों सजग होना पड़ेगा। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा। पर्यावरण संरक्षण हर किसी की जिम्मेदारी है। इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षापात का अभाव, भूजल में गिरावट, पेयजल संकट, बाढ़ और सुखाड़ की समस्या लगातार बढ़ रही है। इसके निदान के लिए पौधारोपण काफी आवश्यक है।
वृक्षारोपण से आने वाले समय में पर्यावरण को बहुत बड़ी रक्षा मिलेगी वही ओमप्रकाश सिंह सेतु ने बताया कि 5 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाला विधानसभा सम्मेलन में युवा जेडीयू बढ़-चढक़र हिस्सा लेगा और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वही 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला में भी युवा जेडीयू पूरी तरह से मजबूती के साथ मानव श्रृंखला में भाग लेकर जल जीवन हरियाली अभियान को सफलता के लिए संकल्प लेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।