PFI के मिशन 2047 का भंडाफोड़, पटना में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर पुलिस का एक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PFI के मिशन 2047 का भंडाफोड़, पटना में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर पुलिस का एक्शन

पुलिस ने पटना के फुलवरीशरीफ में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फुलवरीशरीफ में छापेमारी की

बिहार के पटना से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पटना के फुलवारी शरीफ में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस नेफुलवारी शरीफ में छापेमारी की जिसमे उसने देश विरोधी साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस को छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पकडे गए दो आतंकियों की पहचान झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्त दारोगा मोहम्मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज के रूप में हुई है जो गांधी मैदान ब्लास्ट केस में आरोपी मंजर का सगा भाई है। 
भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहते थे आतंकी 
पुलिस की तलाशी के दौरान पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मिशन 2047 का भी भंडाफोड़ हुआ है।फुलवारी शरीफ के सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर की गई छापेमारी के बाद कई दस्तावेज, झंडा, पैंपलेट, बुकलेट बरामद हुए है, जो मिशन से जुड़ा है। ये दस्तावेज 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने से जुड़े हुए हैं।बताया जाता है कि दूसरे राज्यों से यहां लोगो का आना जाना था। बरामद दस्तावेजों में दो समुदायों के बीच विद्वेष फैलाने की अपील भी की गई है। सूत्रों के मुताबिक, अन्य देशों से फंडिंग की भी कागजात पुष्टि कर रहे हैं।
पीएफआई से जुड़े है तार 
एएसपी ने बताया कि यहां दूसरे राज्यों से प्रशिक्षक और छात्र आते थे और प्रशिक्षण का कार्य भी चलता था। सूत्रों का मानना है कि गिरफ्तार लोग सिमी के गिरफ्तार लोगों की जमानत दिलवाने में भी मदद करते थे तथा सिमी और पीएफआई की बैठकों में शामिल होता था।सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार अतहर का भाई मंजर परवेज पटना में बम ब्लास्ट की आतंकी घटना में शामिल था और फिलहाल जेल में है। एएसपी ने बताया कि अभी पुलिस और गहन जांच कर रही है तथा इनके और जुड़े तारों को खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।