जद (यू) के लोग ‘गांछे कटहल, होठे तेल’ वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगे हुए हैं: राजु तिवारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जद (यू) के लोग ‘गांछे कटहल, होठे तेल’ वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगे हुए हैं: राजु तिवारी

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने जद(यू) द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष  राजू तिवारी ने जद(यू) द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताए जाने पर तंज़ कसा है। तिवारी ने कहा है कि जद (यू) के लोग ‘गांछे कटहल, होठे तेल’ वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगे हुए हैं। जिस विपक्षी एकता के बूते जद (यू) के लोग नीतीश जी को पीएम बनाने का दिवास्वप्न देख रहे हैं, वह एकता है कहां? विपक्षी एकता की तो हवा निकल गई है। क्या वे चंद विधायकों के बल पर पीएम बनेंगे या वे देश की जगह केवल अपनी पार्टी जद (यू) के पीएम होंगे ? तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार देश के पीएम होंगे इसे लेकर जद (यू) में हीं सहमति नहीं है। जद (यू) का एक धड़ा जबरदस्ती उन्हें पीएम फेस घोषित करने में जूटा है, तो वहीं एक धड़ा इस बात का खंडन करने में लगा है कि वे प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं होंगे। ऐसे में नीतीश जी को खुद ही यह ऐलान कर देना चाहिए अगर विपक्षी एकता वाली उनकी मुहिम सफल हो जाती है तो पीएम का चेहरा कौन होगा। तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार जी सीएम बने रहेंगे या नहीं, इस बात पर ही संशय है, लेकिन जद (यू) के लोग उन्हें पीएम बनाने का दिवास्वप्न देख रहे हैं। जो व्यक्ति खुद के बल पर कभी मुख्यमंत्री भी नहीं बन पाया उसे प्रधानमंत्री होने का सपना दिखाना उसके साथ मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है। इससे पहले भी नीतीश जी को पीएम मैटीरियल होने का ख़्वाब दिखाया गया था, क्या हुआ धीरे-धीरे पार्टी कमजोर होती गई और आज तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है। उक्त आशय की जानकारी लोजपा (रा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।