पटना: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रशासनिक अधिकारीयों व जदयू नेताओं के साथ आज दूसरे दिन भी राजगीर में चल रहे मलमास मेले की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जीविका द्वारा लगाए गये भोजनालय में श्रमदान भी किया. मेले की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 28 दिन बीतने के बाद भी मलमास मेले को लेकर श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी है. अभी भी रोजाना लाखों की संख्या में लोगों का जनसमुद्र यहां उमड़ रहा है. सप्तधारा व ब्रह्मकुंड में लोगों को साक्षात् भगवान की अनुभूति हो रही है. लोग प्रशासनिक इंतजामों से गदगद हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल खोल कर आभार प्रकट कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राजगीर जैसी छोटी नगरी में अभी तक साढ़े 4 करोड़ लोगों की आवाजाही होने के बाद भी शांति बनी हुई है. न तो जनता को कोई समस्या हुई है और न ही कानून व्यवस्था संभाल रहे लोगों को कोई परेशानी हुई है. वास्तव में यहां फैली शांति प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब होने का झूठा माहौल खड़ा करने वाले लोगों को करारा जवाब है. यह दिखाता है कि बिहार के लोग कितने अमन पसंद और नियमों का पालन करने वाले हैं.
जदयू महासचिव ने कहा कि वास्तव में कुछ ख़ास राजनीतिक ताकतों द्वारा बिहार का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. पर्दे के पीछे से इनके ही लोग राज्य के अपराधिक तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं. रामनवमी के अवसर पर सासाराम व बिहारशरीफ में उपद्रव फैलाने की हुई कोशिशों के पीछे भी इन्हीं का हाथ था. यह लोग नहीं चाहते कि बिहार में शांति का वातावरण कायम रहे. सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए यह लोग बिहार में दहशत का वातावरण कायम करना चाहते हैं. यह लोग जान लें कि उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने वाले.
इस दौरान उनके साथ जदयू के जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, राजस्व अधिकारी श्वेता, जीविका की एरिया कोआर्डिनेटर इंदुबाला कुमारी, प्रभात कुमार, सहायक जिला योजना पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद रविदास मौजूद रहें.