Patna: मरीन ड्राइव पर पिस्टल लहराने वाली युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लड़के की जारी है तलाश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Patna: मरीन ड्राइव पर पिस्टल लहराने वाली युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लड़के की जारी है तलाश

हाल ही में बिहार की राजधानी पटना का एक वीडियो खूब वायरल हुआ। बता दें ये वीडियो मरीन

हाल ही में बिहार की राजधानी पटना का एक वीडियो खूब वायरल हुआ। बता दें ये वीडियो मरीन ड्राइव का था। जिसमें एक युवती बाइक पर खड़ी होकर स्टंट करते हुए पिस्टल लहरा रही थी। बाइक एक युवक चला रहा था जो लड़की का दोस्त था। अब पुलिस ने वीडियो बनाने वाली लड़की को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लड़के की तलाश अब भी जारी है।  
 इस सवाल पर एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर ने कहा…..
आपको बता दें इस पूरे मामले में एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि मरीन ड्राइव पर एक युवक और युवती का वीडियो वायरल हुआ था। युवती बाइक पर पिस्टल लहराते हुए जा रही थी।सिपारा से उसकी गिरफ्तारी हो गई है। उसने अपने गुनाह को कुबूल कर लिया है। उसने यह भी बताया कि युवक का नाम विशाल है। वही पिस्टल लेकर आया था। लड़की का उस दिन जन्मदिन था। साथ ही एसडीपीओ ने कहा कि लड़की को पिस्टल उसके दोस्त ने ही दी थी तब उसने लहराते हुए वीडियो बनाया था। लड़के की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जिस बाइक पर वीडियो बनाया गया था वह भी अभी नहीं मिली है। पिस्टल असली है या नकली इस सवाल पर एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि लड़के की गिरफ्तारी के बाद ही इसका पता चलेगा। 
इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो को अपलोड किया था
वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तार होने के बाद लड़की ने कहा कि उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो को अपलोड किया था। उस दिन उसका जन्मदिन था तो दोस्त लोग रिवॉल्वर लेकर बर्थडे मनाने आए थे। उसने बंदूक निकाली तो मैंने वीडियो बनाया था।हमसे गलती हो गई। निवेदन करती हूं कि आप लोग ऐसा न करें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।